व्यू एंड विजन विषय पर हुई चर्चा

Ananya soch
अनन्य सोच। JIG (जयपुर इंटेलेक्चुअल ग्रुप) के सीजन 3 की जुलाई माह की बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम की मेजबानी अशोक राही ने की, जिन्होंने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम की शुरुआत करी. इसके पश्चात सत्र का मुख्य विषय View and Vision था, जिसके संदर्भ में इस सत्र के मुख्य वक्ता सुधीर माथुर, सुधीर कासलीवाल व डॉ. विद्या जैन ने अपने विचार साझा किए.
JIG सदस्यों के बीच चर्चा:
सत्र के अंत में JIG सदस्यों के बीच सुझाव आधारित चर्चा आयोजित की गई. चर्चा का उद्देश्य विषय की बहुआयामी समझ को और समृद्ध करना था. कार्यक्रम में अल्का बत्रा, अभय जोशी, अपर्णा सहाय, देवराज सिंह, कमला पोद्दार, डॉ. मीता सिंह, प्रेरणा सहानी, रजनीश सिंघवी, रजुला लूणा, रानू श्रीवास्तव, सपना महेश, डॉ. सरिता सिंह, शशि माथुर, डॉ. टीना साहनी, त्रिप्ती पांडेय, विनोद भारद्वाज उपस्थित रहे.