Comedy Theater Drama Kunvare Abba Ka Nikah: कॉमेडी थिएटर ड्रामा कुंवारे अब्बा का निकाह का मंचन

Comedy Theater Drama Kunvare Abba Ka Nikah: कॉमेडी थिएटर ड्रामा कुंवारे अब्बा का निकाह का मंचन

अनन्य सोच। Comedy Theater Drama Kunvare Abba Ka Nikah: कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग राजस्थान के सहयोग से आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप ने Comedy Theater Drama Kunvare Abba Ka Nikah का मंचन रवींद्र मंच पर किया तो दर्शक रोमांचित हो गए. डॉ. बुलबुल नायक निर्देशित नाटक की कहानी कुंवारे अब्बा के इर्द-गिर्द घुमती रही.

गलत आदत से लुट गए अब्बा:
अब्बा पूरी तरीके से लूटे जा चुके थे, क्योकि उनकी गलत आदत की वजह ही उनकी लूट थी. उसने 5 महिलाओं से चक्कर तो चलाया, लेकिन किसी से निकाह नहीं कर सके. सबने उसको अच्छे से लूटा. यहां तक कि मौलाना एक खाली पेपर पर हस्ताक्षर करा लेता है और मकान में मौलाना धोखाधड़ी कर मकान कब्जे मे कर लेता है. अब्बा के पास कुछ नहीं बचा था। कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद उसको मकान मिल जाता है. उसकी दोनों बहने घर आती हैं. लड़की देखना शुरू करती है. बड़ी मुश्किल से एक रिश्ता पक्का होता है और लड़की के अब्बू देखने घर आते हैं. ऐसे में धीरे-धीरे में कहानी आगे बढ़ती है. 


वो सबसे पहले जिम ट्रेनर को घर बुलाता है और बॉडी बनाने की तैयारी करता है, लेकिन बॉडी बनाने में नाकाम रहता है. क्योकि उसके हाथ-पेर ठीक से काम नहीं करते हैं. 15 दिन निकलने के बाद लड़की के पिता उसे पसंद कर चले जाते हैं. उसका निकाह हो जाता है और अब बारी आती है लड़की की सूरत देखने की. जिसे देखकर वह गुस्सा हो जाता है, क्योंकि लड़की की सूरत जली हुई थी. 

इन कलाकारों ने किया अभिनय:
नाटक में करन सोनी, डॉ. बुलबुल नायक, खुशबू आसुदानी, मनन आसुदानी, देवांग सैनी, हिमांशु सोनी, राजेश्वरी भातरा, राकेश सोनी, उमेश शर्मा ने अभिनय क्षमता का परिचय दिया। वहीं संगीत प्रकाश गोपाल दास ने दिया.