Dilwale Dulhania De natak: दिलवाले दुल्हनिया दे जायेंगे  का मंचन 23 को

Dilwale Dulhania De natak: दिलवाले दुल्हनिया दे जायेंगे   का मंचन 23 को

Ananya soch: Dilwale Dulhania De jaenge natak: 

अनन्य सोच। pinkfest event: हास्य नाटक दिलवाले दुल्हनिया दे जाएंगे का मंचन रविवार शाम 6:30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा.अनुरोध शर्मा मुंबई के लिखे और सुप्रिया शर्मा के निर्देशन में यह नाटक पीएमटी रंगमंडल के बैनर तले पिक फेस्ट किया जा रहा है. नाटक के सहनिर्देशक रंगकर्मी नितिन सैनी है जबकि प्रेरणा पूनिया, हिमांशी सैनी, वैभिका यादव, अतुल गुप्ता, अक्षत शर्मा, तुषार पठान, राम अहीर,अमन शर्मा, जतिन पारीक, रूद्र खत्री, शुभम गौतम, पवन, राहुल चौधरी, जितेंद्र जीतू और चिराग नरूका विभिन्न भूमिका निभा रहे हैं. नाटक में प्रवेश निशुल्क रहेगा.