अभिलाषा भारतीय के 750 चित्रों की प्रदर्शनी 26 से
अनन्य सोच। युवा चित्रकार अभिलाषा भारतीय के बचपन से अभी तक बनाये गए लगभग 750 चित्रों की प्रदर्शनी 26 अगस्त से जवाहर कला केंद्र की अलंकार कला दीर्घा में प्रदर्शित होगी.इस चित्र प्रदर्शनी में अभिलाषा द्वारा बनाये गए पेंसिल ड्रॉइंग, डिजिटल इलस्ट्रेशन, कॉन्सेप्ट पेंटिंग, डूडल आर्ट और विभिन्न शैली मैं बनाये गए चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शनी में हर चित्र के साथ चित्र को परिभाषित करता एक दोहा होगा, जो चित्र की थॉट को बेहद आसानी से दर्शकों को बता देगा. ये 705 दोहे वरिष्ठ रंगकर्मी व लेखक तपन भट्ट ने लिखे हैं.
इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे पद्मश्री शाकिर अली जी, दूरदर्शन के निदेशक लक्ष्मण दास व्यास एवं वरिष्ठ रंगकर्मी, नाट्य गुरु वासुदेव भट्ट जी के कर कमलों द्वारा होगा. उद्घाटन के अवसर पर शीला भट्ट, संस्कृत कर्मी विनोद जोशी एवं एनिमेशन गुरु विभूति पंड्या भी उपस्थित रहेंगे.