नीतू आहूजा के चित्रों से छलकेगी भगवान शिव और कुंभ की महिमा
जेकेके में 7 फरवरी से आयोजित होगी नीतू की बनाई 68 पेन्टिंग्स की एग्जीबिशन "ओडीसी टू माय आर्ट"
Ananya soch: Neetu Ahuja's paintings will reflect the glory of Lord Shiva and Kumbh
अनन्य सोच। Neetu Ahuja's paintings will reflect the glory of Lord Shiva and Kumbh: पेशे से टेक्स्टाइल प्रिन्टिंग विशेषज्ञ नीतू आहूजा की बनाई 68 पेन्टिंग्स की एक एग्जीबिशन "ओडीसी टू माय आर्ट" 7 से 9 फरवरी तक जवाहर कला केन्द्र की सुकृति आर्ट गैलरी में आयोजित की जाएगी. 7 फरवरी को शाम 4.30 बजे जयपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा, ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास, कलाविद डॉ. रीटा प्रताप तथा संस्कृतिकर्मी सुधीर माथुर करेंगे.
नीतू बताती हैं कि टेक्सटाइल डिजाइनिंग व्यवसाय से जुड़ी होने की वजह से उनकी रंगों और रूपाकारों से गहरी दोस्ती हो गई और यही दोस्ती आगे चलकर कलात्मक अभिव्यक्ति में तब्दील हो गई. इस एग्जीबिशन में प्रदर्शित की जाने वाली अधिकांश पेंन्टिंग्स भगवान शिव और महाकुंभ की महिमा पर आधारित हैं, इनमें भगवान शिव के विविभिन्न रूप देखने योग्य हैं। खास बात ये है कि कला की विभिन्न शैलियों और चित्रों की अनुभूतियों को बरसों से आत्मसात करके नीतू बनाई पेंटिंग्स अपने आप में यूनिक हैं.
इस प्रदर्शनी में उनकी शानदार कलाकृतियों, हस्तनिर्मित डिजाइनों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का अद्भुत संग्रह देखने को मिलेगा। उनकी पेंटिंग्स "शिवोहम – द प्योरिटी ऑफ महाकुंभ" श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो आध्यात्मिकता और दिव्यता की गहराइयों को दर्शाती हैं.
नीतू की सभी पेटिंग्स "परंपरा" और 'आधुनिकता' का सुंदर संगम हैं. कला प्रेमियों, संग्रहकर्ताओं और विशेषज्ञों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि वे कलाकार से बातचीत करें और उनकी नवीनतम कृतियों को करीब से देखें.
चित्रों का माध्यम ऑइल और एक्रेलिक रंग हैं. उन्होंने बताया कि वो पेन्टिंग्स काफी समय से बना रही हैं लेकिन पेशाई व्यवस्तताओं के चलते वो इन्हें कभी आर्ट गैलरी में प्रदर्शित नहीं कर पाईं, ये उनकी पहली सोलो एग्जीबिशन है.