Creative Parts exhibition: क्रिएटिव हार्ट्स’ एग्जीबिशन में दिखेगी भारत के छह राज्यों की चित्रकला

Creative Parts exhibition: जेकेके में आयोजित होगी 15 नामी कलाकारों की पेन्टिंग एग्जीबिशन 23 से 25 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र में होगा आयोजन

Creative Parts exhibition: क्रिएटिव हार्ट्स’ एग्जीबिशन में दिखेगी भारत के छह राज्यों की चित्रकला

Ananya soch: Creative Parts exhibition

अनन्य सोच, जयपुर। गुलाबी नगर का कला फलक एक बार फिर भारत के छह राज्यों के कलाकारों की चित्रकला से रोशन होगा. रंगों का ये समागम 23 से 25 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र की अलंकार कला दीर्घा में जीवंत होगा. मौका होगा यहां आयोजित होने वाले नेशनल आर्ट शो ‘क्रिएटिव हार्ट’ (Creative Parts exhibition) के आयोजन का. इस शो में असम, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान के चुनिंदा 15 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की जाएंगी. 

आर्ट शो का उद्घाटन 23 दिसंबर को वरिष्ठ चित्रकार कमला पंवार और अभिनेत्री पूजा शर्मा करेंगीकरेंगी. कोपल सिंह, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. मुकेश दीक्षित और डॉ. अर्चना दीक्षित विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. 

विशिष्ट अतिथियों का ये पैनल शो में प्रदर्शित कृतियों में से श्रेष्ठ कृतियों का चयन भी करेगा. 

इन कलाकारों की कृतियां होंगी प्रदर्शित

मृणाल दास असम, परिमल वाघेला अहमदाबाद, महाराष्ट्र से नीना बिडीकर, लीना कुलकर्णी, गायित्री कुलकर्णी, रचना शाह, कान्ता सिंह, स्वप्निल प्रमोद, चेन्नई से रेणु छोटरिया, श्रेयसी डे, तेलंगाना से गोर्थी अरूण कुमार, चंद्रशेखर देशपांडेय और जयपुर से मधु सैनी, डॉ. प्रशान्त शर्मा और नीरव कुलश्रेष्ठ ‘इनसेन’ अपनी कृतियों के साथ मौजूद रहेंगे.