Heritage Show: हेरिटेज शो में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Heritage Show: हेरिटेज शो में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Ananya soch: Heritage Show

अनन्य सोच, जयपुर। CREARE Heritage Show: “उन्होंने माँ की लोरी सुनी हैं और उस लोरी ने उनको संगीत का उपहार जन्म के साथ दे दिया. माँ जब गुनगुनातीं हैं तो बच्चे सुनते हैं और आज जब बच्चों ने गुनगुनाया तब माँ सुनने बैठ गयीं, सभी काम छोड़ कर।”
कुछ ऐसा ही नजार नजर आया क्रीआर हेरिटेज शो (CREARE Heritage Show) में. नन्हे बच्चों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के माध्यम से ये साबित किया की भारतीय संस्कृति को बचाये रखने की ज़िम्मेदारी उनके नन्हे कंधों पर है. कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसमें प्रतिभागी बच्चों के साथ क्रीआर फाउंडेशन (CREARE Foundation) के संस्थापक कुलदीप धाब, जवाहर कला केंद्र की एडिशनल डायरेक्टर जनरल प्रियंका जोधावत, सेलिब्रिटी गेस्ट शनाया शर्मा, बाल लेखक अनय सक्सेना, ग्यारह वर्षीय वीणा वादक तुरुप्त मंच पर मौजूद रहे. संस्थापक कुलदीप धाब ने बताया कि क्रीआर हेरिटेज शो के माध्यम से आज की शाम स्लम के बच्चों के नाम की गई है. क्रीआर ने प्रयास किया की ऐसा मंच उपलब्ध कराये, जिसमें अमीर ग़रीब का भेद ना हो. जैसा उन्होंने बताया वैसा कर भी दिखाया पहली बार हर तरह के बच्चे मंच पर उतरे बिना किसी भेदभाव के.

क्रीआर फाउंडेशन की और से आयोजित संगीत संध्या आगे बड़ी तो शास्त्रीय संगीत के साथ कथक नृत्य, विभिन्न राग काफ़ी, ठुमरी, भूपाली, मालकौंस राग, मियाँ मल्हार जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को चमत्कृत कर दिया. छोटे बच्चों द्वारा स्वर साधना व साज साधना का एक अनूठा संसार रच दिया गया. बांसुरी वादक, तबला वादक, हारमोनियम वादक , रुद्र वीणा वादक सभी क्रीआर हेरिटेज शो में मौजूद थे। क्रीआर हेरिटेज शो तीन दिवसीय है जिसके अंतर्गत हेरिटेज थीम पर फ़ैशन शो 19 नवंबर को होगा. शो में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया. लगभग 200 बच्चे19 नवंबर को मंच पर उतरेंगे. दो दिवसीय क्रीआर हेरिटेज आर्ट म्यूजिक व फ़ैशन शो में तीन दिवसीय प्रदर्शनी भी है, जो जवाहर कला केंद्र के पारिजात 2 में लगी हुई है.