Natak rajputana: राजस्थान की महान नारियों पर आधारित नाटक राजपुताना का मंचन आज

अनन्य सोच। Natak rajputana: इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे धरती धौरा री कार्यक्रम के तीसरे दिन महाराणा प्रताप सभागार से वरिष्ठ रंगकर्मी तपन भट्ट द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक राजपुताना (Natak rajputana) का मंचन किया जाएगा. इस नाट्य प्रस्तुति में राजस्थान की चार महान नारियां मीरा, हाड़ी रानी, पन्ना धाय और रानी पद्मिनी की गाथा दर्शाई जाएगी. गौरतलब है कि तपन भट्ट की इस चर्चित नाट्य कृति का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के भारत रंग महोत्सव सहित अनेक फेस्टिवल्स में हो चुका है.नाटक में विशाल भट्ट, अभिषेक झाँकल, संवाद भट्ट, रिमझिम भट्ट, अन्नपूर्णा शर्मा, झिलमिल भट्ट, शाहरुख खान, कमलेश चंदानी, रोशन चौधरी, साहिब मेहंदीरत, दीपक जांगिड़, अनुज और स्वयं तपन भट्ट भाग लेंगे. नाटक का मजबूत पक्ष था इसका संगीत जिसे तैयार किया सौरभ भट्ट, शैलेंद्र शर्मा एवं अनुज भट्ट ने. प्रकाश व्यवस्था शहजोर अली की एवं रूप सज्जा रवि बांका की है.