Junior Summer Program: जूनियर समर प्रोग्राम: कठपुतली निर्माण एवं संचालन के लिए 21 से करें आवेदन
Ananya soch: Junior Summer Program
अनन्य सोच। Junior Summer Program: जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित जूनियर समर प्रोग्राम (कैंप) के अंतर्गत 30 मई से 13 जून तक कठपुतली निर्माण एवं संचालन की कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें 8 से 20 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। 21 मई से गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस कक्षा में पारंपरिक एवं मॉडर्न पपेट बनाने के साथ उनके जरिए कहानी मंचन करना सिखाया जाएग. इन पपेट्स के साथ नयी कहानी तैयार कर अंत में उसका मंचन भी किया जाएगा.