Junior Summer Program: इस जूनियर समर प्रोग्राम में पूर्व में कई एक्सपर्ट छोड़ चुके हैं अपनी छाप... पूरी न्यूज़ के लिए लिंक पर करे क्लिक

Junior Summer Program: अभिनेता अनूप सोनी, इंडियन आइडल फेम पीयूष पंवार जैसे सेलेब्रिटीज भी बन चुके है कैंप का हिस्सा

Junior Summer Program: इस जूनियर समर प्रोग्राम में  पूर्व में कई एक्सपर्ट छोड़ चुके हैं अपनी छाप... पूरी न्यूज़ के लिए लिंक पर करे क्लिक

Ananya soch: Junior Summer Program

अनन्य सोच। Junior Summer Program: जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में इन दिनों जूनियर समर प्रोग्राम (कैम्प) जारी है. 20 जून तक चलने वाले इस कैंप में बच्चे 16 कला विचाओं का प्रशिक्षण लेकर अपनी क्रिएटिविटी को बूस्ट करेंगे. हर साल की तरह इस साल भी कैंप में एक्सपर्ट बच्चों को विभिन्न विद्याओं के गुर सीखा रहे हैं. ये एक्सपर्ट्स अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. 

कैंप का हिस्सा रहने वाले एक्सपर्ट

अनूप सोनी

अभिनेता अनूप सोनी जिनके किरदार को क्राइम पेट्रोल, बालिका वधू जैसे टीवी सीरियल्स और राज, दीवानापन, फिजां जैसी मूवीज में काफी सराहा गया है, वे भी इस कैम्प का हिस्सा रहे हैं. शुरुआती दौर में जब कैम्प बाल रंगमंच कार्यशाला के नाम से आयोजित किया जाता था तब अनूप सोनी यहां थिएटर में इंस्ट्रक्टर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में छुट्टियां होने पर वे वहां बच्चों को थिएटर सिखाना बेहद पसंद करते थे. अनूप का कहना था कि यह कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कारगर है. 

पीयूष पंवार

इंडियन आइडल फेम पीयूष पंवार ने साल 2023 में बच्चों को सुगम गायन की शिक्षा दी. कैम्प के अंत में वे बच्चों के साथ मंच पर गाते हुए भी दिखे. गौरतलब है कि वे इंडियन आइडल 14 में सेकंड रनर अप रहे. संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले पीयूष कई रियलिटी शॉ में हिस्सा ले चुके हैं.

हरिशंकर बालोठिया

73 वर्षीय हरिशंकर बालोठिया कैलीग्राफी एक्सपर्ट है, जो बच्चों को आकर्षक तरीके से अक्षर उकेरने का हुनर सिखाते हैं. वे पिछले वर्ष भी कैम्प का हिस्सा रहे और इस वर्ष भी वे कैलीग्राफों सिखा रहे हैं. हरिशंकर बालोठिया का कहना है कि कैलीग्राफी अपने आप में एक विज्ञान है. 

लिखने और बोलने का हुनर सिखा रहे

केन्द्र ने आर्ट ऑफ एक्सप्रेशन और क्रिएटिव राइटिंग को भी इस बार कैम्प में शामिल किया है. इन विचाओं में तीन विशेषज्ञों से प्रतिभागियों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा. उपन्यासकार मनीषा कुलश्रेश जिन्होंने 8 कहानी संग्रह, उपन्यास लिखने के साथ कई रचनाओं का विदेशी भाषाओं में अनुवाद कर चुकी हैं. उपन्यासकार व मार्केटिंग एक्सपर्ट नवीन चौधरी के उपन्यास जनता स्टोर एवं ढाई चाल पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। साहित्यकार अंशु हर्ष पिछले 15 वर्षों से लेखन और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय है.