Junior Summer Camp: संगीत विधाओं के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

Junior Summer Camp: बच्चों ने दी गिटार, गायन, कंटेम्पररी डांस, तबला, कथक और लोक नृत्यों की प्रस्तुति  

Junior Summer Camp: संगीत विधाओं के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

Ananya soch: Junior Summer Camp

अनन्य सोच। Junior Summer Camp: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. रचनात्मक रंगों से रंगे आसमान में उड़ने का यही जज्बा जवाहर कला केन्द्र में बच्चों में देखने को मिल रहा है. Jawahar Kala Kendra की ओर से आयोजित जूनियर समर कैम्प के प्रतिभागी अपने हुनर की प्रस्तुति दे रहे हैं. रविवार को गिटार, गायन, कंटेम्पररी डांस, तबला, कथक और लोक नृत्यों की प्रस्तुति से बच्चों ने सभी का मन मोहा. 

गिटार से निकली फिल्मी गीतों की धुनों के साथ संगीतमय सफर की शुरुआत हुई। प्रशिक्षक गौरव भट्ट के साथ बच्चों ने गिटार पर 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा', 'अजीब दास्तां है ये', 'पहले भी मैं तुमसे मिला हूं' गाने की धुन बजाई। नवल डांगी ने तबले पर संगत की. महफिल का रुख गायन की ओर से हुआ और नन्हें कलाकारों ने मृदुल स्वरों के साथ फिजा में मिठास घोली. गायन के प्रतिभागियों ने प्रशिक्षक डॉ. गरिमा कुमावत के साथ सरस्वती स्तुति, 'या खुदा कैसे जमाने आ गए' और 'मैं छोड़ आई श्याम की नगरिया' गीत गाकर वाहवाही लूटी.  सुनिल सिंह तंवर ने तबला, राजेन्द्र मेवाल ने हारमोनियम, अमिरुद्दीन खां ने सारंगी पर संगत की. इसके बाद तबले पर बच्चों की थिरकती अंगुलियों ने कमाल दिखाया. प्रशिक्षक सलामत हुसैन और सह प्रशिक्षक   मोहित कथक के साथ बच्चों ने उठान, कायदा, रेला, द्रुत लय गत और जुगलबंदी पेश की। हबीब खान ने नगमा पर संगत की.

बच्चों ने 'हाउस बाय दी सी', माइक जैक्सन के अर्थ सॉन्ग और इंस्ट्रूमेंटल पर कंटेम्पररी डांस की परफॉर्मेंस भी दी। कामाक्षी सक्सेना ने बच्चों को कंटेम्पररी डांस की शिक्षा दी. इसके बाद बच्चों ने कथक व लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रशिक्षक अरविंद जोधा के निर्देशन में मोबाइल फिल्म मेकिंग के प्रतिभागियों द्वारा तैयार शॉर्ट मूवी और डॉक्यूमेंट्री 'फिर मिलेंगे', 'चुप्पी तोड़ो', 'मर्द को दर्द क्यों नहीं होता', 'लड़कियां मुंह पर हाथ रखकर क्यों हंसती है', 'इज आर्ट रिलेवेंट' की स्क्रीनिंग भी की गयी. 

गौरतलब है कि 16 मई से जूनियर समर कैंप का आयोजन किया गया था. रंगमंच कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी 18 से 20 जून तक शाम 6:30 बजे मंचीय प्रस्तुति देंगे। इस दौरान कैंप में बच्चों द्वारा तैयार लघु नाटकों का मंचन किया जाएगा.