राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

Ananya soch: Miss Universe India 2025 news

अनन्य सोच। Manika Vishwakarma new Miss Universe India 2025: जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित Miss Universe India 2025 2025 के भव्य फिनाले में राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा (21) को विजेता घोषित किया गया. देशभर से 48 प्रतिभागियों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में मणिका ने ताज अपने नाम कर भारत का गौरव बढ़ाया. अब वे 21 नवंबर को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. फिनाले में तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप और महक ढींगरा द्वितीय रनर-अप बनीं। वहीं अमिशी कैशिक (3) व सारंगथम निरुपमा क्रमशः तीसरे व चौथे रनर-अप रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत शानदार डांस परफॉर्मेंस से हुई, जिसके बाद प्रतिभागियों ने परिचय, स्विमसूट और इवनिंग गाउन राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडल में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो और लेखक-निर्देशक फरहाद सामजी शामिल थे. 

निखिल आनंद ने कहा, “मणिका विश्वकर्मा न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी बल्कि हमारी संस्कृति व मूल्यों को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाएंगी। हमें विश्वास है कि 2025 का मिस यूनिवर्स खिताब भारत जीतेगा.”

इस अवसर पर पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा ने भी प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और मेहनत से अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी.