पिंक वुमनिया क्लब ने विमंस कार रैली से दिया हड्डियां मजबूत रखने का संदेश
इंटरनेशनल विमेंस डे के अवसर पर पिंक वुमनिया क्लब और शैल्बी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निकली विमेंस कार रैली, पार्टिसिपेंट्स ने लिया फूलो की होली, जुंबा, भांगड़ा का आनंद
अनन्य सोच, जयपुर। इंटरनेशनल विमेंस डे के उपलक्ष्य में शहर की एलिट महिलाओं के क्लब "पिंक वुमनिया" और शैल्बी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को महिला स्वास्थ्य का सन्देश देती पांचवीं विमेंस कार रैली निकाली गई। "एड लाइफ टू योर बोन्स, हैल्दी ज्वाइंट्स हैल्दी लाइफ" थीम पर आयोजित इस विमेंस कार रैली में सजी- धजी 100 से अधिक कारों में सवार 500 से अधिक महिलाओं ने विभिन्न स्लोगन और कार डेकोरेशन के माध्यम से आमजन को महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। जेएलएन मार्ग पर होटल ग्रांड उनियारा से शुरू हुई इस विमेंस कार रैली को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पार्षद मनोज मुदगल, पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर डायरेक्टर कनु मेहता, शैल्बी हॉस्पिटल के सीएओ डॉ. प्रतीक शर्मा, डॉ. चिन्मय शर्मा, डॉ. रितु गुप्ता, आरटेक ग्रुप के एमडी राजेश यादव, अमित जुनेजा, एसजीएम आउटडोर के एमडी जे.डी. माहेश्वरी एवं मिसेज एशिया इंटरनेशनल डॉ. अनुपमा सोनी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने झंडी दिखाकर रवानगी दी। यह विमेंस कार रैली ग्रांड उनियारा से प्रारंभ होकर मयूर गार्डन, अपेक्स सर्किल, अक्षयपात्र मंदिर, कैपिटल हाई स्ट्रीट जगतपुरा आदि स्थानों से होते हुए वापस जेएलएन मार्ग त्रिमूर्ति सर्किल स्थित होटल ग्रैंड उनियारा पहुंचकर संपन्न हुई। यहां भव्य समारोह में रैली में शामिल प्रतिभागियों को बेस्ट थीम स्लोगन, बेस्ट डेकोरेटेड कार, बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ पार्टिसिपेट ऑन थीम, बेस्ट ग्रुप अवॉर्ड सहित विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर पर शैल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा महिला स्वास्थ्य पर टॉक शो, फूलों की होली, भांगड़ा, जुम्बा सहित अनेक मनोरंजक गतिविधियां हुई। इस अवसर पर याया सोसायटी की फाउंडर मधुलिका सिंह, प्रिस्टीन ग्लोबल हेल्थकेयर की डायरेक्टर पूनम मदान, दीप ज्योति के एमडी दीपक गोयल और इनर व्हील क्लब ऑफ जयपुर ईस्ट की प्रेसिडेंट तूलिका गोयल, पंजाबी समाज की अध्यक्ष प्रीति मल्होत्रा, फिटनेस कोच रिकी सिंह, मनीष गोयल, डॉ. राजेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। कार रैली के सफल आयोजन में लायन्स क्लब का भी भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रीति सक्सेना ने किया।