Empower of Beauty Women Show: एम्पावर ऑफ ब्यूटी वूमन शो' में 101 ब्यूटी इंडस्ट्री की महिलाओं को अवॉर्ड
Entertainment desk. बॉलीवुड भी नहीं कर सकती टीवी को इग्नोर_ ब्यूटी इंडस्ट्री के अवॉर्ड देने अनुपमा सीरियल फ़ेम गौरव खन्ना ने कहा कि आज बड़े से बड़ी फ़िल्म टीवी पर ही प्रमोट हो रही है । टीवी बड़ा मीडियम बन चुका है । अनुपमा सीरियल में आने वाले लीप पर गौरव ने कहा कि शो के डायरेक्टर स्क्रिप्ट किसी को नहीं बताते । उम्मीद है कि लीप की भी लोग प्यार देंगे । जयपुर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की जयपुर हर साल दो साल में आता ही रहा हूँ । देश में कोई ऐसा नहीं है जिसे गुलाबी नगर पसंद ना हो । इस अवॉर्ड में आई सेलिब्रिटी ट्रांसेज़ेंडर और फेमस मॉडल ख़ुशी शेख़ ने रैंप पे लाइव मेकअप कराया और तैयार हुई ब्राइड बन मॉडल्स के साथ ब्राइडल रैंप वॉक की । साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को ब्यूटी इंडस्ट्री सेल्फ इंडिपेंडेंस बना रही है । आज करोड़ों महिलाएँ मेकअप एक्सपर्ट बनकर नाम और पैसे कमा रही है। ख़ासकर छोटे शहरों और क़स्बों की महिलाएँ पैसे कमा रही हैं । आयोजक संजय चेतवनी ने बताया इस मौके पर 100 महिलाओं को अवॉर्ड दिया गया .
Ananya soch: Empower of Beauty Women Show
अनन्य सोच। Empower of Beauty Women Show: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में मंगलवार को 'एम्पावर ऑफ ब्यूटी वूमन शो' आयोजित किया गया. इसमें देशभर से ब्यूटी, फैशन व वेलनेस इंडस्ट्री के 400 से अधिक प्रोफेशनल शामिल हुए, जिन्होंने ब्यूटी, टैलेंट और एंटरप्रेन्योरशिप की शक्ति को सेलिब्रेट किया. यह आयोजन ब्यूटी व वेलनेस इंडस्ट्री के सौंदर्यम स्किनकेयर की पहल पर किया गया.
अनुपमा फ़ेम एक्टर गौरव खन्ना ने इस मौके पर 101 महिलाओं को अवार्ड दिया. और ब्राइड रैंप वाक में हिस्सा लिया. फाउंडर संजय चेटवानी ने बताया कि अनुपमा फेम गौरव खन्ना और देश की टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल खुशी शेख इसके सेलिब्रिटी गेस्ट रहे और प्रोग्राम में 700 महिलाओं ने हिस्सा लिया. शो के तहत ब्राइडल मॉडल रैंप वॉक, स्टेज परफॉरमेंस के साथ—साथ लाइव मेकअप डेमोंस्ट्रेशन दिया. एक्सपर्ट सेमिनार में कॉस्मेटोलॉजिस्ट सौम्या जैन व सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नीरा शर्मा एवं लक्ष्मी ब्यूटी इंडस्ट्री और एंटरप्रेन्योरशिप के लेटेस्ट ट्रेंड्स को साझा किया.