नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 के टैलेंट राउंड का हुआ आयोजन

नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 के टैलेंट राउंड का हुआ आयोजन

Ananya soch: national level beauty pageant Miss and Mrs. India Glam Season 6 talent round

-- सिंगिंग, एक्टिंग, मिमिक्री, डायलॉग इत्यादि के जरिए मॉडल्स ने दर्शाई अपनी बहुमुखी प्रतिभा। 

अनन्य सोच। national level beauty pageant Miss and Mrs. India Glam Season 6 talent round: रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से आयोजित किए जा रहे नेशनल ब्यूटी पेजेंट अंनता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 का टैलेंट राउंड शनिवार को जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित अनंता रिसोर्ट में संपन्न हुआ. इस मौके पर मिस और मिसेज कैटेगरी की फाइनलिस्ट मॉडल्स ने मंच पर अपना अपना टैलेंट दर्शाकर शो के अगले राउंड में जगह बनाई. ब्यूटी पेजेंट के टैलेंट राउंड के दौरान भारत 24 के सीएमडी जगदीश चंद्र एवं रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रवींद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि  रहे.

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि आज इस टैलेंट राउंड में इस ब्यूटी पेजेंट की मॉडल्स ने विभिन्न प्रकार की कला और कौशल के जरिए अपने हुनर का परिचय दिया, और फिनाले के लिए अपनी पोजीशन पक्की करने की दावेदारी पेश की. इस टैलेंट राउंड के जज पैनल में मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार , रानी पौद्दार, मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, ख्वाईश सैनी, सुस्मिता पुरी, पायल दरियानी, प्रीति सचदेवा, मिसेज इंडिया ग्लैम 2023 सुमन ब्याडवाल, मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 अंजू यादव शामिल रहे. इन सभी ने मॉडल्स के डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, मॉडलिंग, एक्टिंग आदि लाइव परफॉर्मेंस की परख करते हुए अगले राउंड के लिए अंक प्रदान किए.

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार देर रात तक चलने वाले इस ब्यूटी पेजेंट के फाइनल में पहुंचने वाली मिस एंड मिसेज केटेगरी की मॉडल्स को नए साल 2025 की पहली ब्यूटी क्वीन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. रंगीन आतिशबाजी और म्यूजिक की धुनों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी होगा.