bridal collection 'Kachnar: अमोरी इंडिया के उत्सव और ब्राइडल कलेक्शन 'कचनार' का हुआ लॉन्च

bridal collection 'Kachnar: अमोरी इंडिया के उत्सव और ब्राइडल कलेक्शन 'कचनार' का हुआ लॉन्च

Ananya soch: bridal collection Kachnar

अनन्य सोच। bridal collection Kachnar: पारंपरिक भारतीय कारीगरी और आधुनिक डिज़ाइन को मिलाकर उत्कृष्ट कलेक्शन का समावेश मंच पर प्रस्तुत किया. मौका था अमोरी इंडिया के वेडिंग उत्सव और ब्राइडल कलेक्शन 'कचनार' (bridal collection Kachnar) के भव्य लॉन्च कार्यक्रम का. कार्यक्रम का आयोजन शहर के होटल आईटीसी राजपुताना (hotel ITC rajputana) में किया गया, जहां शहर के जाने-माने गणमान्य और फैशनलवर्स के बीच रैंप पर इस कलेक्शन को शोकेस किया गया. इस दौरान अमोरी इंडिया की संस्थापक शिखा चौधरी ने बताया कि इस कलेक्शन का थीम राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित है. जिसमें खास कर बांधनी, जरदोज़ी और मारोड़ी जैसी स्थानीय हस्तशिल्प शामिल है. इस कलेक्शन के जरिए हम राजस्थान की पारम्परिक कलाकारी और कारीगिरी का उत्सव मना रहे है. कार्यक्रम में शहर की कई महिलाओं ने कलेक्शन को रैंप पर प्रस्तुत किया, जिनमें नेहा मनीष हसानी, तनु सिंह शेखावत, मेघा लोढ़ा, सोनम सतवानी, स्वाति छाबड़ा, स्वाति कोटावाला, रुचिका गुप्ता आदि मौजूद रही. रैंप पर महिलाओं ने राजस्थानी मेकअप और साज सजा प्रस्तुत की, साथ ही ओपी ज्वैलर्स से ज्वेलरी डिज़ाइनर प्रियंका अग्रवाल द्वारा तैयार की गई राजस्थानी मांग टिका, कमरबंधम बाजूबन्ध आदि गहनों में सजी दिखी.