खंडेलवाल राखी एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी आयोजित

Ananya soch: Khandelwal Rakhi and Lifestyle Exhibition organized
अनन्य सोच। m खंडेलवाल वूमेन एंटरप्रेन्योर एवं एंपावरमेंट फोरम की ओर से शनिवार को महिलाओं को सशक्त मंच देने के उद्देश्य से सी-स्कीम स्थित जयपुर क्लब में खंडेलवाल राखी एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी आयोजित हुई. फोरम की अध्यक्ष श्रुति खंडेलवाल ने बताया कि एक दिवसीय प्रदर्शनी में खंडेलवाल समाज की सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। हैंडमेड राखियां, पेंटिंग वाली साड़ियां, होजरी कॉटन से बनी डायरियां, आयुर्वेदिक फेसवॉश, गोबर से बनी धूनी, कागज के गमले, आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने किया. उन्होंने महिला उद्यमियों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरक कदम बताया. भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल और समाजसेवी आरसी गुप्ता ने भी शिरकत की. बोर्ड सदस्य वर्तिका खंडेलवाल, मोनिका गुप्ता, विजयलक्ष्मी गुप्ता, अनु शाह, डॉ. नीलजा ने व्यवस्थाएं संभाली.