महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण का संदेश लेकर निकला कारों का काफिला
पिंक वुमनिया कार रैली में हुआ विभिन्न संस्कृतियों का संगम डीजे म्यूजिक पर डांस, फूलों की होली और लजीज व्यंजनों का महिलाओं ने उठाया लुत्फ

Ananya soch: Pink Womania Car Rally
अनन्य सोच। Pink Womania Car Rally news: एलीट महिलाओं के ग्रुप पिंक वुमनिया क्लब और जोलो लेबल की ओर से रविवार को निकाली गई विमेंस कार रैली में विभिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिला. मानसरोवर स्थित सिटी पार्क से रवाना हुई इस कार रैली में महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य और सशक्तिकरण का संदेश देती करीब 150 से अधिक कारें शामिल हुई. इस मौके पर महिलाओं ने जहां एक ओर "हैल्थ फॉर हर, हैल्थ फॉर ऑल" थीम पर अपनी गाड़ियों को सजाया. वहीं स्वयं भी अलग-अलग परिधानों में सज-संवरकर आईं और म्यूजिक की धुनों पर जमकर डांस किया.
कार्यक्रम में महिलाओं के समूह फौजी कमांडो की वेशभूषा, लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई होलकर के मराठी परिधान, परंपरागत राजस्थानी पोशाक, पिंक कलर्स और प्रयागराज महाकुंभ की थीम के अनुसार झूमते नजर आ रहे थे. समूचा कार्यक्रम स्थल विभिन्न संस्कृतियों का संगम नजर आ रहा था. हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, राजस्थान यूथ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता, प्रीति मल्होत्रा, जोलो लेबल के डायरेक्टर रघुनंदन रावत, नारायणा हॉस्पिटल के सीईओ बलविंद्र सिंह वालिया, सृष्टि हॉस्पिटल की सीईओ डॉ. सुषमा अग्रवाल, रिनोवा ऑनकोलॉजी से अशोक बब्बर, सैव्यम एचआईएमएस के डायरेक्टर डॉ. राजा मुखी, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, सफारी ग्रुप के डायरेक्टर पवन गोयल, राजस्थान आवासन मंडल से प्रतीक श्रीवास्तव, शिव ज्वैलर्स से हुकुम सिंह कुंपावत, सद्भावना परिवार से मनोज पांडे आदि गणमान्यजनों ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता, डायरेक्टर संकुल मेहता ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं हैल्थ अवेयरनेस पर लगातार 7 सालों से सर्वाधिक महिलाओं की कार रैली निकालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड इस बार बनाया गया है.
यह विमेंस कार रैली सिटी पार्क से शुरू होकर वैशाली नगर स्थित कुड़की हैरिटेज पहुंचकर संपन्न हुई. यहां महिलाओं ने म्यूजिक गेम्स, डांस और फूलों की होली सरीखी मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया. अन्त में बेस्ट कार डेकोरेशन, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट मेकअप, बेस्ट स्लोगन, बेस्ट परफॉर्मेंस आदि कई केटेगरीज के विजेता पार्टिसिपेंट्स को सम्मानित किया गया.