गजल संध्या हजारों ख्वाहिशे ऐसी कार्यक्रम संपन्न

Ananya soch
अनन्य सोच। जयपुर कल्चरल सोसायटी द्वारा प्रस्तुत "हजारों ख्वाहिशे ऐसी" " एहसास जवाहर कला केंद्र में संपन्न हुआ. जयपुर के 25 गायक गायिकाओं ने ग़ज़ल प्रस्तुत कर JCS के संस्थापक स्वर्गीय आनंद गंगवार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिनका लगाया हुआ पौधा पिछले 40 सालों से संगीत एवं रंगमंच के क्षेत्र में लहरा रहा है.
JCS अध्यक्ष कंचन आनंद ने अपने संस्था के गायक कलाकारों के साथ मिलकर इस ग़ज़ल संध्या को प्रस्तुत किया. जिसमें मधु नायक ने अपने मंच संचालन से चार चांद लगा दिए.
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
कंचन आनंद के साथ डॉक्टर तनुज मिगलानी, स्तुति आनंद, निशांत तिवारी, शाकिब खान, ममता शर्मा, रेखा रावत,विकी तलवार, रेनू माथुर,दर्शील गुप्ता, मनोज शर्मा, रेनू जैन, डॉ रवि शंकर माथुर, रणबीर मेहरा, रीता माथुर,मोहित माथुर, डॉ हनुमान सोनी, डॉ अशोक शर्मा,अंबे माथुर, विनीत उपाध्याय, डीपी माथुर,प्रियंका गौर, राजेंद्र मित्तल, वर्षा श्रीवास्तव और फतेह अली ने कार्यक्रम में सुरीली प्रस्तुति दी.
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ नृत्य गुरु एवं अभिनेत्री उषा श्री, दामोदर तोषनीवाल, गजल गायक महेश रजवाड़ा, सुनील राही, जसवंत सिंह सहित शहर के अन्य संगीत प्रेमी उपस्थित रहे.