शेमारू उमंग के कलाकार कुछ इस तरह मनाएंगे साल 2023 की होली 

शेमारू उमंग के कलाकार कुछ इस तरह मनाएंगे साल 2023 की होली 

अनन्य सोच। रंगों का त्योहार होली सभी के जीवन में रंग भर देता है, भारत में होली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। वहीं दर्शकों के चहेते शेमारू उमंग के सभी कलाकार अपने शो में और अपनी घर पर मनाई जाने वाली होली को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जिसकी तैयारियों और इससे जुड़ी यादों को लेकर इन कलाकारों ने कुछ ख़ास बातें बताई। अपने होली को लेकर बात करते हुए शेमारू उमंग के राज महल - डाकिनी का रहस्य शो की मंत्रलेखा यानी काम्या पंजाबी बताती हैं कि एक कलाकार के रूप में, मुझे त्योहारों को मनाने में बहुत खुशी मिलती है और होली मेरे पसंदीदा त्यौहार में से एक है। मेरे लिए, यह सिर्फ एक दिन की छुट्टी नहीं है, बल्कि जीवंत रंगों, ढेरसारी सकारात्मक ऊर्जा और एकसाथ आने का दिन है। यह एक परंपरा है जिसका मैं वर्षों से अनुसरण कर रही हूं और हर साल मैं ख़ास ख्याल रखती हूं कि मैं इस त्यौहार को अपने प्रियजनों के साथ मनाऊ। मैं कपड़ों पर लगे कई रंग और एक्सेसरीज से सजे इस खूबसूरत कॉम्बिनेशन में तस्वीरों के जरिए यादों को संजोना बहुत पसंद करती हूं

 
'क्योंकि तुम ही हो' शो की अभिनेत्री प्रियंका धवले अपनी होली की तैयारियों को लेकर बताती हैं, " होली कई रंगों, खुशियों और लोगों को एकसाथ जोड़ने वाला त्यौहार है और मैं जब अपने बचपन की कुछ बेहतरीन यादों को याद करती हूं तो मुझे अपनी मां के चेहरे को रंगने से लेकर स्कूल के बाद अपने दोस्तों को पानी और रंगों से भीगा देने की सारी बातें याद आती हैं। एक कलाकार होने के नाते मुझे ऑर्गेनिक रंगों का उपयोग करना पसंद है जो सभी के लिए बिलकुल सुरक्षित है। तो इस बार भी मैं ऑर्गैनिक रंगों के साथ होली खेलने के लिए  उत्साहित हूं इतना ही नहीं मेरे शो 'क्योंकि तुम ही हो' के सेट पर आगामी होली ट्रैक के लिए होली सेगमेंट मनाया जाएगा। मै इस ट्रैक को लेकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह सभी दर्शकों के लिए बहुत रोचक होगा, जिसकी शूटिंग हम बहुत एन्जॉय करेंगे।

राज़ महल - डाकिनी का रहस्य शो में अधिराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता हिमांशु सोनी अपनी होली को लेकर बताते हैं, "होली का त्यौहार मेरे दिल के बहुत करीब है। इस वक्त मुझे अपनी घर की होली बहुत याद आती है। अब तो लोग ऑर्गेनिक कलर और अपने चेहरे  ख्याल रखते हैं, लेकिन पहले हम पक्के रंग से होली खेला करते थे जो कई दिन तक हमारे चेहरे पर नज़र आती थे। हम अपनी फेवरेट मिठाई मुंग थाल के बनने का इंतज़ार करते थे। मेरी सबसे चहेती याद है जब हम जयपुर स्थित गोविन्द जी के मंदिर में फूलों की होली का हिस्सा हुआ करते थे। इस बार अगर मुझे इस दिन छुट्टी मिलती है तो मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट करूँगा और यदि नहीं भी मिलती है तो मैं अपने राज़ महल शो के परिवार के साथ अपनी होली मनाऊंगा।"

 शो 'क्योंकि तुम ही हो' के अभिनेता हर्ष नागर होली की अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए कहते हैं, “होली सबसे मजेदार और लोगों को एक साथ बांधने वाला त्यौहार है। बचपन में होली ली एक मेरे लिए एक त्योहार ही नहीं था, बल्कि रंगों, पानी के गुब्बारों और पानी के बंदूकों के साथ सप्ताह भर चलने वाली पार्टी थी। पानी के गुब्बारे बांधना उसवक्त मेरे लिए बड़े संघर्षों में से एक था, जिसको लेकर मुझे आज भी बहुत हंसी आती है। हम अभी भी 'बुरा ना मानो होली है' चिल्लाते हैं, लेकिन जब दूसरों के साथ होली खेलने और उत्सव के दौरान रंगों का उपयोग करने की बात आती है तो सभी अपनी सीमाएं जानें। 'क्योंकि तुम ही हो' का आने वाला होली एपिसोड दर्शकों के मन को बहुत लुभाने वाला है, जिसमें मुझे और भी ज्यादा होली खेलने का बोनस मिलेगा।