"बागी 4" ट्रेलर: टाइगर श्रॉफ बने फिर से बागी, संजय दत्त की धांसू एंट्री ने मचाया धमाल!

"बागी 4" ट्रेलर: टाइगर श्रॉफ बने फिर से बागी, संजय दत्त की धांसू एंट्री ने मचाया धमाल!

Ananya soch: "Baaghi 4" Trailer: Tiger Shroff becomes a rebel again, Sanjay Dutt's amazing entry creates a stir!

अनन्य सोचBaaghi 4 trailer launch news: इंतज़ार खत्म! बॉलीवुड के एक्शन टाइगर यानी Tiger Shroff फिर से लौट आए हैं अपनी हिट फ्रेंचाइज़ी Baaghi के चौथे पार्ट के साथ. आज जैसे ही Baaghi 4 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर मानो धमाका हो गया। ट्विटर से इंस्टा तक हर जगह सिर्फ Tiger और Sanjay Dutt के एक्शन की चर्चा हो रही है. 

ट्रेलर में शुरुआत से ही हाई-वोल्टेज एक्शन और खून-खराबे का तड़का दिखता है. Bollywood actor Tiger Shroff अपने ‘रेबेल’ अंदाज़ में एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने निकले हैं. धांसू डायलॉग, उड़ती गाड़ियाँ, धड़ाधड़ पंच और दिल थाम देने वाले स्टंट – सब कुछ इस ट्रेलर में पैक है. वहीं जब स्क्रीन पर संजय दत्त की एंट्री होती है तो पूरा माहौल बदल जाता है. उनके खौफ़नाक लुक और भारीभरकम आवाज़ ने साफ कर दिया है कि टाइगर को इस बार एक बेहद ताक़तवर विलेन से भिड़ना होगा. 

ट्रेलर की झलक कहीं-कहीं एनिमल और मार्को जैसी फिल्मों की याद दिलाती है, लेकिन बागी 4 में टाइगर का खास अंदाज़ और स्टाइल अलग ही लेवल का है. बैकग्राउंड म्यूज़िक और डार्क सिनेमेटोग्राफी इस एक्शन पैकेज को और भी इंटेंस बना देती है.

बागी फ्रेंचाइज़ी पहले से ही एक्शन और इमोशन के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार हिंसा और वॉयलेंस को एक नए लेवल पर ले जाया गया है. टाइगर के जानलेवा स्टंट्स और Sanjay Dutt की खतरनाक विलेनगी – यही इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी लग रही है. कुल मिलाकर, बागी 4 का ट्रेलर देखकर साफ है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब फैंस को बस इसकी रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतज़ार है.