Jolly LLB 3 Review LIVE: अक्षय कुमार और अरशद वारसी का धमाकेदार आमना-सामना, दर्शक बोले– “हास्य और सोचने पर मजबूर करने वाला सिनेमा
जॉली एलएलबी 3 एक फैमिली-फ्रेंडली, हल्की-फुल्की लेकिन असरदार फिल्म है. इसमें हंसी भी है, समाज पर व्यंग्य भी और कोर्टरूम का मजेदार ड्रामा भी. अक्षय और अरशद की टक्कर देखने लायक है, लेकिन बाजी मारते हैं सौरभ शुक्ला. अगर आप लंबे समय से एक क्वालिटी एंटरटेनमेंट वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखने लायक है. शुरुआती रुझानों से साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी और 100 करोड़ क्लब में शामिल होना इसके लिए मुश्किल नहीं.

Ananya soch: Jolly LLB 3 Review LIVE
अनन्य सोच। Jolly LLB 3 Movie Review LIVE Updates: बॉलीवुड के चर्चित कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइज़ जॉली एलएलबी (Jolly LLB 3) की तीसरी किस्त ‘Jolly LLB 3 ’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस बार निर्देशक Subhash Kapoor ने दर्शकों को डबल सरप्राइज दिया है—पहली फिल्म के वकील Arshad Warsi और दूसरी फिल्म के वकील Akshay Kumar, दोनों को एक ही कोर्ट में आमने-सामने लाकर. यही नहीं, फ्रेंचाइज़ का सबसे प्यारा और मनोरंजक किरदार—जज सुंदर लाल त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
कॉमेडी, व्यंग्य और समाज पर चोट
फिल्म की कहानी मजेदार होने के साथ-साथ गंभीर सामाजिक मुद्दों को भी छूती है. अक्षय और अरशद अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को हंसी भी दिलाते हैं और सोचने पर मजबूर भी करते हैं. वहीं, कोर्टरूम की हलचल, वकीलों की नोकझोंक और जज की तड़क-भड़क फिल्म को और रोचक बना देती है. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसे “हास्य और हार्ड-हिटिंग कंटेंट का परफेक्ट मिश्रण” बताया.
ट्रेड एनालिस्ट्स की उम्मीदें– 100 करोड़ का सफर आसान?
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की ओपनिंग डबल डिजिट में हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 8 करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक की पहले दिन की कमाई पहुंच सकती है.
विशेषज्ञों का दावा है कि यह फिल्म आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. जॉली एलएलबी 2 ने भी लाइफटाइम में 117 करोड़ कमाए थे.
विवादों के बावजूद दर्शकों की बड़ी उम्मीदें
रिलीज से पहले फिल्म विवादों में भी रही. प्रमोशनल कंटेंट और गाने “भाई वकील है” पर आपत्ति जताई गई थी, लेकिन बॉम्बे और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दीं. अदालत ने साफ कहा कि व्यंग्य से न्यायपालिका की गरिमा कम नहीं होती. फिल्म को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट के साथ “16+ एडवाइजरी” देकर पास किया है.
सौरभ शुक्ला बने फिल्म की जान
जहां अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने-अपने करिश्माई अंदाज से स्क्रीन पर चमकते हैं, वहीं सौरभ शुक्ला बतौर जज एक बार फिर दर्शकों की हंसी रोकने नहीं देते. कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर लिखा “फिल्म देखने का सबसे बड़ा कारण जज त्रिपाठी हैं.”
दर्शकों और क्रिटिक्स का फैसला
फिल्म को ट्विटर और पब्लिक रिव्यूज़ में अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. लोग इसे “मनोरंजन और मैसेज का बेस्ट पैकेज” बता रहे हैं. कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म भले ही कुछ जगह लंबी लगे, लेकिन डायलॉग्स, परफॉर्मेंस और कोर्टरूम कॉमेडी इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं.
बॉक्स ऑफिस पर आसमान ही है सीमा
ट्रेड पंडितों का कहना है, “आजकल 100 करोड़ सफलता का पैमाना नहीं है. जॉली एलएलबी 3 जैसे कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा को लोग हाथोंहाथ लेंगे. अगर ओपनिंग मजबूत रही तो आधी जंग जीत ली जाएगी.”
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसमें ⭐ रेटिंग (जैसे 3.5/5 या 4/5) भी जोड़ दूँ ताकि यह और भी एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्टाइल में लगे?