JKJ Jewelers Dandiya Maharasas 2023: चार दिवसीय आयोजन में गरबा ने मिलाई डांडिया से ताल
JKJ Jewelers Dandiya Maharasas 2023: ट्रेडिशनल गुजराती ड्रेसेज में सजे-धजे युवक युवतियों का जोशीला अंदाज माहौल में चार चांद लगाता दिखाई दिया. मां भगवती की आराधना के पर्व नवरात्रि में गरबा में डांडिया की मनमोहक परफॉर्मेंस संस्कृति के रंग बिखेर रही है.आर.के. इवेंट्स, जनपंगा की ओर से आयोजित डांडिया महारास में जयपुर का अपार जनसैलाब उमड़ा और देर रात तक हाई वोल्टेज म्यूजिक बीट्स पर लोगों ने जमकर डांडिया खनकाए.
Ananya soch: JKJ Jewelers Dandiya Maharasas 2023
जयपुर। JKJ Jewelers Dandiya Maharasas 2023: वैशाली नगर के जानकी पेरेडाइज में जारी चार दिवसीय जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2023 में यूथ का जोश परवान पर नजर आ रहा है.JKJ Jewelers Dandiya Maharasas 2023 के आयोजक पवन टांक ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए विशाल पांडाल में मां शेरावाली की महिमा के बाद रंगीन लाइटों की खूबसूरत रोशनी में युवक-युवतियां, महिलाएं और बच्चे गुजराती और राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेर रहे हैं. चार दिवसीय आयोजन के दौरान वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी.एल. सोनी, नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर, होर्डिंग समिति चेयरमैन प्रवीण यादव, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र यादव, मुकेश यादव, क्रैडाई राजस्थान के महासचिव रवींद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी जे.डी. माहेश्वरी, नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रूणवाल, एसीपी वैशाली नगर सुरेंद्र चौधरी, जेकेजे ज्वैलर्स के चेयरमैन राजकुमार मौसूण, डायरेक्टर उपेन्द्र मौसूण, कैलाश मौसूण सहित गणमान्य उपस्थित रहे. सभी ने कार्यक्रम की भव्यता एवं विशालता की तारीफ करते हुए आयोजक पवन टांक की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एवं उपस्थित अपार जनसमूह को नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी. वहीं आयोजक पवन टांक ने शानदार आगाज़ के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. डांडिया महारास-2023 के अन्तर्गत 24 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक वैशाली नगर गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज परिसर में डांडिया रास के अलावा इस बार दशहरा महोत्सव को शामिल करते हुए रावण दहन एवं अन्य कल्चरल इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं.