IIFA 25 पुरस्कार समारोह से राजस्थान के पर्यटन, कला एवं संस्कृति की वैश्विक स्तर पर होगी ब्रांडिंग- शासन सचिव पर्यटन

IIFA 25 पुरस्कार समारोह से राजस्थान के पर्यटन, कला एवं संस्कृति की वैश्विक स्तर पर होगी ब्रांडिंग- शासन सचिव पर्यटन

Ananya soch: iifa news

अनन्य सोच। iifa Jaipur news today: पर्यटन विभाग शासन सचिव रवि जैन  की अध्यक्षता में मंगलवार को पर्यटन भवन में पर्यटन बैठक आयोजित कर 8 और 9 मार्च 2025 को जयपुर के जेईसीसी में आयोजित होने वाले 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy) महोत्सव एवं पुरस्कार समारोह के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न विभागों से अपेक्षित भूमिका, जिम्मेदारी और तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि IIFA 25 पुरस्कार समारोह से राजस्थान पर्यटन को विश्व में पहचान मिलेगी. IIFA 25 का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. यह राजस्थान के अद्भुत पर्यटन, अनूठी कला एवं संस्कृति की वैश्विक स्तर पर भव्य ब्रांडिंग होने का अवसर है. 

शासन सचिव ने बताया कि इससे पूर्व भी राजस्थान में जी 20, राईजिंग राजस्थान (G-20, rising rajasthan) जैसे बड़े कार्यक्रम शानदार तरीके से आयोजित हो चुके हैं. इसी तर्ज पर हम इस आयोजन को राजस्थान की पर्यटन ब्रांडिंग के अवसर के रूप में लेते हुए इसके लिए सभी तरह की चाक चौबंद व्यवस्थाएं कर रहें हैं. इसके लिए प्रशासन, पुलिस, जेडीेए, निगम, रीको और जेईसीसी तथा अन्य सम्बंधित विभागों से चर्चा कर निर्देशित किया गया है. 

रवि जैन ने बताया कि IIFA 25 के इस अवसर पर शहर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शानदार सजावट भी की जाएगी. आयोजन के दौरान यातायात सहित पार्किंग की बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. इसके साथ ही 15 हजार मेहमानों के आगमन की संभावना को देखते हुए क्राउड मैनेजमेन्ट सहित बेहतर सुरक्षा के प्रबंधन और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.