dance reality show Hip Hop India: डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया में रनरअप का टाइटल जीत चुके दिव्यम विजयवर्गीय पहुंचे जयपुर

dance reality show Hip Hop India: सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को अपने स्टेप्स पर डांस करा चुके, डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया सीजन 1 के टॉप 12 बेस्ट डांसर्स में चुनकर रनरअप का टाइटल जीतने वाले और इसी रनिंग शो में अपने टैलेंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से दो बार किस ले चुके जयपुर मानसरोवर निवासी दिव्यम विजयवर्गीय आज जयपुर में थे. दिव्यम इस टाइटल के जीतने के बाद पहली बार जयपुर आए जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया.

dance reality show Hip Hop India: डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया में रनरअप का टाइटल जीत चुके दिव्यम विजयवर्गीय पहुंचे जयपुर

Ananya soch: dance reality show Hip Hop India

अनन्य सोच। डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया सीजन 1(dance reality show Hip Hop India) के टॉप 12 बेस्ट डांसर्स रहे मानसरोवर निवासी दिव्यम विजयवर्गीय (divyam vijayvargiya) न्यू सांगानेर रोड स्थित काफिला कैफे में जयपुर आने व उनकी सफलता की सक्सेस के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यम ने अपने शुरुआत सफर, स्ट्रगल, डांस इंडस्ट्री और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की.

दिव्यम ने बताया कि उन्होंने अपना सफर जी टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो डांस लिटिल मास्टर्स से किया था. इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस से डांस का डिप्लोमा किया और कई स्टेज शो में पार्टिसिपेट कर अपने डांस के हुनर को सबके सामने शोकेस किया. दिव्यम ने बताया कि हिप हॉप इंडिया के बारे में बताया कि यह एक डांस रियलिटी शो है जिसमें पूरे इंडिया से बस 12 बेस्ट डांसर्स को ही सिलेक्ट किया गया था. इस शो में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और एक्ट्रेस नोरा फतेही जज की भूमिका में थे. जब इसके लिए मुझे कॉल करके बताया गया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि एक मंच पर इंडिया के बेस्ट डांसर्स के साथ के कंपीटिशन करना बहुत बड़ी बात थी. अंदर से मैं नर्वस था लेकिन मेरे हौसले बुलंद थे, शो में लगातार अच्छा करता गया और फाइनलिस्ट बना. शो में मैने डांस के साथ साथ रैप भी किया जो सभी को पसंद आया। रैप करने का शौक मुझे गल्ली बॉय मूवी देखने के बाद लगा, जो आज भी जारी है.

दिव्यम से जब उनके वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मैंने कभी मेरे सपने में भी नहीं सोचा था. मेरी परफॉर्मेंस, आर्ट, स्किल्स और टैलेंट को देखते हुए नोरा ने एक नहीं बल्कि दो बार इस शो में मुझे किस किया. इस घटना के बाद शो के बाकी साथियों ने बोला कि अब तुम ट्रॉफी जीतकर क्या करोगे तुमने तो बड़ा अचीवमेंट प्राप्त कर लिया है. अपने फ्यूचर प्लानिंग के बारे में उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह एक दिन रैपर डिवाइन के साथ काम करें. क्योंकि डिवाइन ही एक ऐसे शख्स हैं जिनके सॉन्ग्स सुनकर मैं मोटिवेट व इंस्पायर होता था. उनकी लिखी हुई लाइंस को सुनकर ही जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत मिली. गौरतलब है कि दिव्यम विजयवर्गीय कई सारे म्यूजिक वीडियोज के अलावा पेप्सी के एड में रणवीर सिंह, रियलमी के एड में अर्जुन कपूर के साथ नजर आ चुके हैं. फीफा वर्ल्डकप में नोरा फतेही की डांस परफॉर्मेंस की कोरियोग्राफी दिव्यम ने ही की थी. जल्दी ही मूनवॉक टाइटल से इनकी वेबसीरीज भी आने वाली है जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

शो में नोरा फतेही से दो बार किस मिलने पर साथियों ने बोला कि ये अचीवमेंट तो ट्रॉफी मिलने से भी बड़ा :- divyam vijayvargiya

रैपर डिवाइन के साथ काम करना चाहता हूं, उनके गाने सुनकर ही कैरियर में आगे बढ़ने की हिम्मत मिली :- दिव्यम विजयवर्गीय

शो में मैं एक इकलौता ऐसा आर्टिस्ट था जो डांस के साथ रैप भी करता था, इसी क्रिएटिविटी ने दी अलग पहचान :- दिव्यम विजयवर्गीय।