Jawan movie: जवान मूवी के रिलीज़ को पर्व की तरह मनाते हुए पर्दे के सामने और सिनेमा के बाहर फैंस ने किया डांस
अविनाश पाराशर। Jawan movie: ढोल, नंगाड़े और तेज म्यूजिक पर डांस. अल सुबह सिनेमाघरों घरों की ओर कदम-ताल.कोई मॉर्निंग वॉक करते हुए थिएटर तक पहुंच गया. जैसे ही मूवी शुरू हुई तो पर्दे के सामने वर्षों पुराना ट्रेंड भी देखने को मिला, क्योंकि जयपुराइट्स डांस करते नजर आए. ये सब देखने को मिला सिनेमा के उत्सव में. क्योंकि पिछले दो महीनों से जयपुर सहित प्रदेश और देश में सिनेमा पर्व मनाए जा रहे हैं. पहले गदर-2 और अब जवान ने जयपुर में सिनेमा का पूरा माहौल ही बदल दिया. हालांकि इस बीच आई अन्य मूवीज ने भी सिनेमा उत्सव को बढ़ाने का काम किया. गुरुवार को जब जवान मूवी का पहला शो शुरू हुआ तो उत्सवी नजारा देखने को मिला और अल सुबह से ही हर उम्र के लोगों ने ये उत्सव मनाया. इससे लंबे समय से चला आ रहा थिएटर में दर्शकों का अकाल भी अब खत्म हो गया है और लोग थिएटर में मूवी देखने जा रहे हैं.
Ananya soch: Jawan movie
अनन्य सोच, जयपुर। Jawan review: 2023 साल बॉलीवुड सिनेमा (bollywood cinema) के स्वर्णिम ईयर जैसा ढल रहा है. कोरोना काल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर आर्थिक तंगी का असर दिख रहा था. लेकिन इस साल के पहले महीने आई पठान ने जबरदस्त कमाई कर साल की शुरुआत अच्छी की. वहीं अगस्त महीने में आई gadar 2 और omg 2 ने भी जबरदस्त कमाई कर बॉलीवुड में जान भर दी. पिछले महीने से जयपुर सहित प्रदेश और देश में सिनेमा पर्व मनाए जा रहे हैं. पहले gadar 2 और अब जवान (jawan) ने जयपुर में सिनेमा का पूरा माहौल ही बदल दिया.
ईपी मिराज में मनाया गया जश्न:
सुबह से ही शहर के सिनेमाघरों में जश्न सा माहौल था. जयपुराइट्स लंबे समय से Shahrukh Khan की इस pan india movie का इंतजार कर रहे थे और जब रीलीजिंग डे आया तो उन्होंने इसे उत्सव की तरह लिया. ईपी मिराज में भी खुले आसमां के नीचे king khan के देत्यकाय कटआउट के सामने युवाओं ने डांस किया और ढोल-नंगाड़ों की धुनों पर झूमते हुए थिएटर के अंदर गए. कटआउट को माला पहनाई गई और डांस का दौर चलता रहा.
अंदर भी युवा नहीं रुके और जैसे ही मूवी के हिट गाने शुरू हुए उन्होंने 90 के दशक की याद दिला दी, जब पर्दे के सामने डांस करके लोग मूवी एंजॉय किया करते थे.
अंधेरे में ही पहुंच गए थिएटर:
जयपुराइट्स के साथ प्रदेश के कुछ सिनेमा में जवान का क्रेज इस कदर था, कि दर्शक अंधेरे में ही मॉर्निंग वॉक करते हुए थिएटर गए. जीटी सेंट्रल हो या फिर आईनोक्स की स्क्रीन्स, कई स्थानों पर युवा सुबह जल्दी थिएटर पहुंच गए और लाइन से बचने का प्रयास करते दिखे.
सिनेमा एक्सपर्ट ने फेंस के साथ काटा केक:
कई जगह केक सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान ईपी में सिनेमा एक्सपर्ट और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने फैंस की डिमांड पर उनके साथ जवान मूवी की सक्सेस का केक काटकर जश्न मनाया. इस दौरान फैंस मूवी का पोस्टर लिए दिखाई दिए और केक शाहरुख खान के पोस्टर को भी खिलाया गया.