Rajasthan Fashion Fest: 23, 24 दिसंबर को होने वाले राजस्थान फैशन फेस्ट की सेकंड लिस्ट हुई जारी

प्लेबैक सिंगर रविंद्र उपाध्याय स्टूडेंट्स के साथ करेंगे अपनी लाइफ जर्नी शेयर राजस्थान में डांस इंडस्ट्री के प्रणेता हेमेंद्र सिंह गाज़वत, सुरेश पुरोहित व योगेश मिश्रा होंगे स्टूडेंट से रूबरू फैशन जगत की नामी हस्ती आशना वासवानी व मिस इंडिया ग्लोब डॉ. ऐश्वर्या पातपाटि करेंगी फ़ैशन पे चर्चा 270 डिजाइन शोकेस होंगे 2 दिन में 60 से ज्यादा मॉडल्स करेंगे डिजाइनरस के डिजाइन शोकेस। डिफरेंट डिफरेंट फील्ड के एक्सपर्टीज करेंगे स्टूडेंट के साथ इंटरएक्टिव सेशंस

Rajasthan Fashion Fest: 23, 24 दिसंबर को होने वाले राजस्थान फैशन फेस्ट की सेकंड लिस्ट हुई जारी

Ananya soch: Rajasthan Fashion Fest 

अनन्य सोच। Rajasthan Fashion Fest: फ्यूजन ग्रुप द्वारा व एग्जॉटिक औरा के सहयोग से आयोजित  राजस्थान फैशन फेस्ट 23-24 दिसंबर को डब्लू.टी.पी सेकंड फ्लोर ट्रेड फेयर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट एनआईएफ ग्लोबल, आर्च कॉलेज, निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइन जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, ज्योति विद्यापीठ वूमेन यूनिवर्सिटी, पोदार इंटरनेशनल कॉलेज, एलेन कॉलेज ऑफ डिजाइन, फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज के स्टूडेंट्स व फैशन जगत की नामी हस्तियां अपने कलेक्शन शोकेस करने के साथ ही अट्रैक्टिव सेशंस के द्वारा स्टूडेंट को अपने लाइफ जर्नी व मोटिवेशनल स्पीकिंग स्किल्स से मोटिवेट करेंगे.

आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि दूसरी लिस्ट में प्ले बैक सिंगर रविंद्र उपाध्याय, फैशन जगत की आशना वासवानी व मिस इंडिया ग्लोब डॉ. ऐश्वर्या पातपाटि, राजस्थान में डांस इंडस्ट्री के दिग्गज हेमेंद्र सिंह गाज़वत, सुरेश पुरोहित व योगेश मिश्रा होंगे स्टूडेंट से रूबरू. वेडिंग, लाइफस्टाइल, हेल्थ ,फ़ैशन फील्ड को ध्यान में रखते हुए एग्जीबिशन व अवार्ड्स का आयोजन भी किया जाएगा.