पारसी नाटक रुस्तम ओ सोहराब का मंचन 21 को
Ananya soch
अनन्य सोच। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं abhinatt नाट्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत आगा हश्र कश्मीरी लिखित नाटक शाहकार रुस्तम ओ सोहराब का मंचन राजस्थान कॉलेज के अंतर्गत किया जाएगा. कार्यशाला में लगभग 30 नवोदित अभिनेता नाटक में अभिनय करते नजर आएंगे. नाटक का निर्देशन ऋषिकेश शर्मा करेंगे.