Bollywood February 2026: फरवरी 2026 बनेगा बॉलीवुड का सुपरहिट महीना, रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी और ड्रामा से सजेगा बड़ा पर्दा... जाने कौन-2 सी मूवीज मचा सकती है धमाल..
Ananya soch: Bollywood February 2026
अनन्य सोच। Upcoming Bollywood Movies: फरवरी 2026 बॉलीवुड दर्शकों के लिए एक यादगार और धमाकेदार महीना साबित होने वाला है. (Valentine Week Bollywood Films) वैलेंटाइन वीक के आसपास रिलीज होने वाली फिल्मों ने पहले से ही सिनेमाप्रेमियों की उत्सुकता बढ़ा दी है. जनवरी में बॉर्डर 2 जैसी बड़ी फिल्मों की सफलता के बाद अब फरवरी में इंडस्ट्री एक बार फिर अलग अलग जॉनर की फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. इस महीने शाहिद कपूर, शनाया कपूर, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, तापसी पन्नू, तृप्ति डिमरी जैसे सितारे बड़े पर्दे पर अपने अलग अलग रंग बिखेरते नजर आएंगे. कॉमेडी से लेकर इंटेंस थ्रिलर, एक्शन रोमांस और सोशल ड्रामा तक हर तरह का कंटेंट इस महीने मौजूद है.
(Hindi Cinema News) महीने की शुरुआत 6 फरवरी से ही जबरदस्त होने जा रही है. इस दिन एक साथ कई फिल्में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला पैदा करेंगी. सबसे पहले बात वध 2 की. साल 2022 की सुपरहिट फिल्म वध के इस सीक्वल में एक बार फिर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी देखने को मिलेगी. लव रंजन के प्रोडक्शन में बनी यह ड्रामा थ्रिलर फिल्म सामाजिक मुद्दों को गहराई से छूती है. IFFI 2025 में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है और वहां इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूत प्रदर्शन कर सकती है.
इसी दिन टीवी की बेहद लोकप्रिय कॉमेडी सीरीज भाभीजी घर पर हैं का फिल्मी वर्जन भाभीजी घर पर हैं फन ऑन द रन भी रिलीज हो रहा है. आसीफ शेख, रोहिताश्व गौड़, शुभांगी अत्रे और विदिशा श्रीवास्तव की पूरी टीम इस बार बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने आ रही है. फिल्म की कहानी एक रोड ट्रिप पर निकले पड़ोसियों के इर्द गिर्द घूमती है जहां लगातार कॉमिक ट्विस्ट और मजेदार स्थितियां पैदा होती हैं. फैमिली ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक परफेक्ट एंटरटेनर साबित हो सकती है.
6 फरवरी को ही पारो पिनाकी की कहानी भी रिलीज हो रही है जो एक इमोशनल और ड्रामेटिक विषय पर आधारित फिल्म मानी जा रही है. इसके साथ ही विक्रम भट्ट की हॉरर पेशकश हॉन्टेड 3D Ghosts of the Past भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में गौरव बजपाई और मिमोह चक्रवर्ती अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प हो सकता है.
महीने का सबसे बड़ा आकर्षण 13 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ओ रोमियो मानी जा रही है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक इंटेंस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है जिसमें शाहिद कपूर एक बिल्कुल नए और रफ एंड रग्ड अवतार में दिखाई देंगे. फुल बॉडी टैटू और दमदार एक्शन के साथ उनका लुक पहले ही चर्चा में है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. वैलेंटाइन वीकेंड पर रिलीज होने के कारण यह फिल्म रोमांस और एक्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश कर सकती है.
13 फरवरी को ही तू या मैं भी रिलीज हो रही है जिसमें शनाया कपूर और आदर्श गौरव लीड रोल में हैं. बेजॉय नेम्बियार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एडवेंचर, रोमांस और थ्रिलर का अनोखा मिश्रण है. शनाया कपूर के करियर के लिहाज से यह फिल्म काफी अहम मानी जा रही है. इसी दिन स्वयंभू नाम की फिल्म भी रिलीज होगी जो एक अलग और प्रयोगात्मक कहानी लेकर आ रही है.
फरवरी के आखिरी हफ्ते में 20 फरवरी को फिर से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला देखने को मिलेगा. दो दीवाने शहर में मुंबई के दो सोशलली अकवर्ड मिलेनियल्स की लव स्टोरी है जो सेल्फ एक्सेप्टेंस और रिश्तों की सच्चाई को दर्शाती है. वहीं अस्सी में तापसी पन्नू एक मजबूत और प्रभावशाली लॉयर के किरदार में नजर आएंगी. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर है जिसमें मनोज पाहवा, कनु कुसृती और जीशान अय्यूब जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
(Bollywood Box Office) इसके अलावा 19 फरवरी को वीर मुरारबाजी और कुछ अन्य छोटी फिल्में जैसे गोट भी रिलीज होकर सिनेमाई माहौल को और रंगीन बनाएंगी. कुल मिलाकर फरवरी 2026 कंटेंट की विविधता से भरपूर महीना है. फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए भाभीजी घर पर हैं, इमोशनल ड्रामा के लिए वध 2, रोमांटिक एक्शन के लिए ओ रोमियो, युवा रोमांस के लिए तू या मैं और सोशल थ्रिलर के लिए अस्सी जैसी फिल्में दर्शकों को भरपूर विकल्प देंगी. यह महीना बॉलीवुड के लिए निश्चित रूप से यादगार बनने जा रहा है और बड़े पर्दे पर धमाल मचने के पूरे आसार हैं.