National Karni Sena Film Festival Rajasthan: राजस्थानी फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने पर रहेगा विशेष फोकस

National Karni Sena Film Festival Rajasthan: राजस्थानी फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने पर रहेगा विशेष फोकस

Ananya soch: National Karni Sena Film Festival Rajasthan

अनन्य सोच। poster launch event: राजस्थानी कला, संस्कृति और वीरता की गौरवशाली परंपरा को बड़े पर्दे और राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म फेस्टिवल राजस्थान का आयोजन 31 जनवरी को जयपुर में किया जा रहा है. इस बहुप्रतीक्षित आयोजन का पोस्टर गुरुवार  को जवाहर कला केंद्र में भव्य रूप से लॉन्च किया गया. 

पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह भादवा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लक्ष्मी तंवर, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिसोदिया, अनिरुद्ध आचार्य, एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर गौरव गौड़ सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. आयोजन सहयोगी प्रियंका इवेंट्स से प्रियंका और नितिन दुबे की भी मौजूदगी रही. 

राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 31 जनवरी को मान पैलेस, गांधी पथ, जयपुर में किया जाएगा. फेस्टिवल का नेतृत्व शिव सिंह शेखावत करेंगे। इस अवसर पर फिल्म, रंगमंच, लोककला, लोकनृत्य, लोकसंगीत, साहित्य और अन्य सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. आयोजकों का मानना है कि यह फेस्टिवल राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा कि करणी सेना का उद्देश्य केवल राजस्थानी फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश की समग्र सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की लोककलाएं, पारंपरिक संगीत, नृत्य और साहित्य देश-विदेश में पहचान पाने के योग्य हैं और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे. 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्थानी फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने, स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दिलाने और फिल्म निर्माण से जुड़े संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार के साथ-साथ निजी संस्थानों और प्रोडक्शन हाउस को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा. 

स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने की मांग
शेखावत ने कहा कि करणी सेना प्रदेश के कलाकारों को सामाजिक और मंचीय सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार से अपील की जाएगी कि क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाए. 

साल में एक बार राष्ट्रीय स्तर का मंच
वक्ताओं ने बताया कि वर्ष में एक बार राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा आयोजन किया जाएगा, जिससे कलाकारों को पहचान, सम्मान और आपसी सहयोग के अवसर मिल सकें. साथ ही पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों के लिए विशेष सुविधाओं को लेकर सरकार से संवाद किया जाएगा. 

युवाओं को संस्कृति से जोड़ने की पहल
युवा कलाकारों के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं, ताकि नई पीढ़ी को राजस्थानी कला, संस्कृति और इतिहास से जोड़ा जा सके.