Fourth musical evening of the Anhad series: अनहद श्रृंखला की चौथी संगीतमय संध्या: रितेश–रजनीश मिश्र की जुगलबंदी से गूँजेगा बनारस घराने का सुरम्य राग

Fourth musical evening of the Anhad series: अनहद श्रृंखला की चौथी संगीतमय संध्या: रितेश–रजनीश मिश्र की जुगलबंदी से गूँजेगा बनारस घराने का सुरम्य राग

Ananya soch: Fourth musical evening of the Anhad series

अनन्य सोच। स्पिकमैके और राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रतिष्ठित “अनहद” श्रृंखला के अंतर्गत चौथा कार्यक्रम13 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. । कार्यक्रम की संयोजक अनु चंडोक और हिमानी खींची ने बताया कि इस बार यह संगीतमय प्रस्तुति जवाहर कला केंद्र के मध्यवर्ती में शाम 6 बजे से आयोजित होगी, जहाँ शास्त्रीय संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम सजेगी. 

इस अवसर पर बनारस घराने के ख्यातनाम युवा शास्त्रीय vocalists रितेश और रजनीश मिश्र अपनी मधुर और मनमोहक जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे. उनकी प्रस्तुति में रागों की गहराई, पारंपरिक शैली और भावपूर्ण अभिव्यक्ति का अनूठा मेल देखने को मिलता है. महान संगीतकार पंडित राजन मिश्रा और पंडित साजन मिश्रा की समृद्ध परंपरा में प्रशिक्षित यह द्वय आज भारतीय शास्त्रीय संगीत में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है तथा देश–विदेश में अनेक मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुका है. 

कार्यक्रम में तबले पर संजू सहाय और हारमोनियम पर सुमित मिश्रा संगत करेंगे, जिनकी उपस्थिति इस शाम को और भी अनुपम बनाएगी. 
अनहद श्रृंखला का यह आयोजन जयपुर के संगीत–प्रेमियों के लिए बनारस घराने की दिव्य सुर-लहरियों से सजी एक आत्मीय और सांस्कृतिक अनुभवपूर्ण शाम का अवसर लेकर आ रहा है.