मशहूर पंजाबी सिंगर के लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट में पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
फैंस को करना पड़ा धक्का मुक्की का सामना
Ananya soch:
अनन्य सोच। मशहूर सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ के रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में हुए लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट में भारी भीड़ की वजह से पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान फैंस को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. ज्यादा भीड़ की वजह से धक्का मुक्की से फैंस परेशान हुए. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस व सिक्योरिटी गार्ड को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
दिलजीत ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गबरु गाने से की. तेरा सारा गुस्सा.. सॉन्ग पर फैंस जमकर झूमे. दोसांझ के मंच पर आते ही दर्शकों से खचाखच भरे कॉन्सर्ट स्थल तालियों और सीटियों से गूंज उठा.
अपनी जोशीली सिंगिंग प्रस्तुतियों से उन्होंने ऐसा समां बांधा कि दर्शक उनकी मधुर आवाज और सांगीतिक प्रस्तुति से मदहोश नजर आए.
दोसांझ के लिए क्रेजी दिखे फैंस
दिलजीत का जयपुर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. यहां बड़ी संख्या में फैंस मैं हूं पंजाब की टीशर्ट और पोस्टर लिए कार्यक्रम में पहुंचे.दोसांझ के प्रति दीवानगी का आलम यह था कि दोसांझ जैसी वेशभूषा धारण किए हुए नन्हें फैंस भी पहुंचे. कई फैंस ने तो दोसांझ के अंदाज में फोटो वाले मास्क लगा रखे थे ओर पगड़ी पहने और चेहरे को रूमाल से ढक हुए फैंस भी नजर आए. सैकेड़ों फैंसं ऐसे भी थे जिनके पास टिकट या पास नहीं था लेकिन कॉन्सर्ट हॉल में जानें के जुगाड़ लगाते देखे गए.