Rajasthan Film Festival: आरएफएफ में मलायलम फिल्म आट्‌टम को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

अविनाश पाराशर। हैलो ब्रदर सॉन्ग पर नाचे अरबाज खान, राजस्थान कैटेगिरी में भवानी बनी बेस्ट फिल्म, देशभर की रीजनल फिल्म को मिले अवॉर्ड

Rajasthan Film Festival: आरएफएफ में मलायलम फिल्म आट्‌टम को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

Ananya soch: Rajasthan Film Festival

अनन्य सोच। Rajasthan Film Festival: Deep Smriti Auditorium, Mansarovar में 12वें Rajasthan Film Festival का आयोजन हुआ. इस रीजनल सिनेमा के महासंगम का संचालन Actor Arbaaz Khan and Actress Smita Bansal ने किया. होस्टिंग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व महेन्द्र ने किया. 

फेस्टिवल में  folk musician khete khan और Sawai Bhatt ने अपनी गायकी से सभी का दिल जीत लिया, जबकि मशहूर कोरियोग्राफर अजीत सिंह तंवर और एक्ट्रेस नेहाश्री और मुस्कान शर्मा ने अपने अद्भुत नृत्य से समां बांध दिया. संजना शर्मा की ओर से स्थापित यह फिल्म फेस्टिवल भारत का  एकमात्र क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव है. इस वर्ष 9 राज्यों की 10 भाषाओं की 13 फिल्मों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें 5 फिल्में राजस्थान की थीं. 

फेस्टिवल में अदर रीजनल फिल्म कैटेगिरी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मलायलम फिल्म आट्‌टम को मिला. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. जबकि राजस्थानी फिल्मों की कैटेगिरी में भवानी फिल्म को बेसट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन को उनके संगीत क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, असम, और कर्नाटका से निर्माता, निर्देशक और अभिनेता इस महोत्सव में शामिल हुए. 

इन्हें दिए गए अवॉर्ड

कार्यक्रम में अदर रीजनल कैटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड कार्तिक योगी को, बेस्ट राइटर का अवार्ड निलेश जालमकर को, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर या अवार्ड तपन व्यास को, बेस्ट एक्टर मेल का अवार्ड इंद्रेंस को, बेस्ट एक्टर फीमेल जरीन सियाब, बेस्ट नेगेटिव परफॉर्मेंस उदय सावंत, बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस गोपाल कृष्ण देशपांडे, बेस्ट सिंगर मेल सिद्धार्थ बेलमालू, बेस्ट सिंगर फीमेल केएस चित्रा, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर आकाश रेड्डी, बेस्ट लिरिसिस्ट का अवार्ड सारथी को दिया गया. वहीं राजस्थानी फिल्मों की कैटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जतिन सूर्यवंशी को, बेस्ट राइटर का अवार्ड चरण सिंह पथिक को, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का अवार्ड शुभम सैनी को, बेस्ट एक्टर वाले का अवार्ड शुभम अमेटा को, बेस्ट एक्टर फीमेल का अवार्ड कृतिका माथुर को, बेस्ट नेगेटिव परफॉर्मेंस का अवार्ड अनुराग सिंह राठौड़ को, बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस का अवार्ड अल्ताफ हुसैन को दिया गया. 

प्रोग्रामिंग हेड अनिल कुमार जैन ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य सिर्फ फिल्मों को प्रदर्शित करना नहीं, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और कला को वैश्विक मंच पर लाना भी है.  राजस्थान फिल्म फेस्टिवल रीजनल सिनेमा के लिए एक खास मंच के रूप में पहचाना जाता है,और इसमें शामिल सभी कलाकारों के लिए यह एक यादगार पल रहा. 

आट्टम (केरल): विनय फोर्ट और जरीन शिहाब की ओर से अभिनीत इस मलयालम फिल्म में एक थिएटर ग्रुप के भीतर एक अंधेरे रहस्य को उजागर किया गया है. जब एकमात्र अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार होता है, तो समूह के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ जाता है. इस फिल्म को प्रभावशाली अभिनय के लिए सराहा गया है.