legendary playback singer Kishore Kumar: 25 कलाकारों ने सुनाए लेजेण्डरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के गाए सुपरहिट तराने

हरबंस ग्रेवाल आज सजाएंगे प्रात:कालीन कई राग-रागनियों का गुलदस्ता  

legendary playback singer Kishore Kumar: 25 कलाकारों ने सुनाए लेजेण्डरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के गाए सुपरहिट तराने

Ananya soch: legendary playback singer Kishore Kumar

अनन्य सोच। Three-day classical music festival: संगीत आश्रम संस्थान की ओर से चल रहे Three-day classical music festival के दूसरे दिन शनिवार को शास्त्रीनगर स्थित संस्थान परिसर में बॉलीवुड के लेजेण्डरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार याद में ये शाम मस्तानी शीर्षक से सांस्कृतिक संध्या संजोयी गई. संगीत निर्देशक वत्सल अनुपम के निर्देशन में सजी शाम में संस्थान के ही करीब 25 से अधिक कलाकारों ने लेजेण्डरी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के गाए सुपरहिट गीतों को अपनी पुरकशिश आवाज में पेश कर माहौल में संगीत की मेलॉडी का रस घोल दिया.

कार्यक्रम में जगदीश जीनगर ने मेरा जीवन कोरा कागज..., गर्विता मंगल ने छोड़ दो आंचल जमाना..., वनिता हीरानी ने हम बेवफा हरर्गिज न थे..., तन्विका दीक्षित ने ओ मेरे राजा..., रियाशीं अग्रवाल व विमर्श स्वामी ने जादूगर तेरे नैना..., जयति कुमारी ने सागर किनारे दिल ये पुकारे..., साहिब ने ओ मेरे दिल के चैन..., कशिश व भूमिका राठौर ने इक चतुर नार करके..., मिन्टु मंडल व प्रियंका ने जय जय शिवशंकर..., खुशबू कंवर ने कहना कहना है..., रजनी कुमावत ने हमें तुमसे प्यार कितना..., जीनस कंवर ने छूकर मेरे मन को..., देवना शाह ने ये शाम मस्तानी..., पुष्पेन्द्र सिंह ने मेरे सामने वाली खिड़की..., पीडी गुप्ता ने जिन्दगी इक सफर है सुहाना..., अंजली शर्मा ने इस मोड़ से जाते हैं..., सोनू सोनी ने खिलते हैं गुल यहां...,गीत शर्मा ने मेरे नयना सावन भादो..., ममता शर्मा ने हमें और जीने की चाहत न होती..., गौरव गुप्ता ने पग घुंघरु बांध मीरां..., अदित्री मुखर्जी ने ये क्या हुआ..., वीरेन्द्र सिंह ने दीये जलते हैं...जैसे गीतों से गीतों की महफिल को रोशन किया। अकॉर्डियन पर सुलेमान, गिटार पर दिशा शर्मा व देवांक, आक्टोपेड पर गर्वित, तबले पर वरुण ने प्रभावी संगत की.