बस्ती के बच्चों के साथ बनाई शॉर्ट फिल्म्स

बस्ती के बच्चों के साथ बनाई शॉर्ट फिल्म्स

अनन्य सोच, जयपुर। फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटरटेनमेंट्स ने एनजीओ बाल भवन जयपुर के बच्चों के साथ 2 शॉर्ट फिल्म्स बनाई. इनमें से एक शॉर्ट फिल्म 'मेरे दोस्त का बड्डे' निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स के यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज़ की गयी है.और दूसरी फिल्म 'स्कूल चिल्लर पिल्लर' अगले हफ्ते रिलीज़ की जाएगी.

मौलश्री और नवीन शर्मा ने बताया कि बाल भवन में आने वाले सभी बच्चे बस्तियों के हैं जिनके पास संसाधनों की कमी है पर सभी बच्चे बहुत ही क्रिएटिव और टैलेंटेड हैं. इनके साथ फिल्म बनाने के लिए बच्चों के साथ दस दिनों की वर्कशॉप की गयी थी, जिसमें इन फिल्मों की कहानी बच्चों ने खुद तैयार करी. बच्चों ने ही शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग भी की. वर्कशॉप के दौरान बच्चों के साथ इमेजिनेशन, इम्प्रोवाइज़ेशन, एक्टिंग, बॉडी मूवमेंट्स जैसी स्किल्स पर काम किया गया और क्रिएटिव गेम्स के माध्यम से उनकी क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन को इम्प्रूव करने पर फोकस किया गया.इन शॉर्ट फिल्म्स का प्रदर्शन मार्च में आयोजित हुए खम्मा घनी जयपुर फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. बाल भवन की डायरेक्टर चरणजीत ढिल्लों के अनुसार इन बच्चों के लिए ये वर्कशॉप काफी उपयोगी रही और बच्चों के लिए फिल्म फेस्टिवल में खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखने का अनुभव भी ख़ास था. निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स ने इससे पहले महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल के साथ 'स्कूल वाली दोस्ती', डॉल्फिंस हाई स्कूल के साथ 'उबुन्टु' जैसी फिल्म्स भी बनाई हैं जो उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की गयी हैं. आने वाले समय में ऐसी शॉर्ट फिल्म्स बनाने का प्रायोजन है.