हमसफ़र' में हर्ष छाया और लुबीना सलीम करेंगे अभिनय

हमसफ़र' में हर्ष छाया और लुबीना सलीम करेंगे अभिनय

अनन्य सोच। जेकेके के स्थापना दिवस समारोह के तहत 9 अप्रैल को सायं 7:00 से 9:00 बजे रंगायन सभागार में सलीम आरिफ़ के निर्देशन में होने वाला नाटक 'हमसफ़र' बेहद खास रहने वाला है। एनएसडी से निकले वरिष्ठ नाट्य निर्देशक सलीम आरिफ़ के निर्देशन में होने वाले नाटक में अभिनेता हर्ष छाया और अभिनेत्री लुबना सलीम का अभिनय देखने को मिलेगा।