"संवेदना" को मिला बेस्ट शार्ट एनिमेशन फ़िल्म का अवार्ड
Ananya soch: "Samvedna" Short Animation Film
अनन्य सोच। "Samvedna" got the award of Best Short Animation Film: अभिजात शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल, लातूर और गोआ इंटरनेशनल शार्ट फिल्म कॉम्पिटिशन, गोआ में बेस्ट एनिमेशन शार्ट फ़िल्म कैटेगिरी में बेस्ट शार्ट एनिमेशन फ़िल्म का अवार्ड जीतने के बाद "संवेदना" एनिमेशन फ़िल्म ने जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट एनिमेशन शार्ट फ़िल्म का स्पेशल मेंशन ज्यूरी अवार्ड जीता है. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुए 17 वें जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अभिलाषा भारतीय द्वारा निर्देशित शार्ट एनिमेशन फ़िल्म "संवेदना" को ये अवार्ड दिया गया. बाद में 18 जनवरी को जयपुर के GT सेंट्रल सिनेमा हॉल में फ़िल्म की स्क्रीनिंग भी की गई. मानवीय संवेदना को गहराई से प्रस्तुत करती ये 5 मिनिट की फ़िल्म भारत के लगभग 6 फिल्म फेस्टिवल्स में अपनी मुखर उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. फिल्म कहती है कि किसी के दर्द को सहानुभूति से नही बल्कि समानुभूति से महसूस किया जा सकता है. संवेदना फ़िल्म के लेखक तपन भट्ट हैं और एडिटर स्वप्निल टाँक हैं. फ़िल्म में जाह्नवी, आयुषी, सिद्धि, खुशी, अक्षिता, प्रियंका, स्नेहा और एंजिलिना ने बेहतरीन काम किया है.