Baaghi 4: टाइगर की उछलकूद से थियेटर हिला

एक्शन का फुल डोज़, लेकिन दिमाग मत लगाइएगा

Baaghi 4: टाइगर की उछलकूद से थियेटर हिला

Ananya soch: Baaghi 4 review news:

अनन्य सोच। baaghi 4 movie release date: बॉलीवुड के ‘फिटनेस पोस्टर बॉय’ Tiger shroff एक बार फिर अपनी पॉपुलर फ्रेंचाइजी Baaghi की चौथी किश्त लेकर हाज़िर हैं. इस film में sanjay dutt, Harnaaz sandhu और sonam bajwa भी मुख्य भूमिका में है. थियेटर में उनकी एंट्री होते ही सीटियां-तालियां गूंज उठती हैं. 

टाइगर का जादू – स्टंट, फ्लिप और धमाकेदार डांस

अब जहां तक टाइगर की बात है, वहां निराशा का सवाल ही नहीं. उनके हाई-किक, ट्रिपल फ्लिप और ‘एक बनाम पचास’ वाली फाइट्स देखकर थियेटर तालियों से गूंज उठता है. 
टाइगर उड़ते ज्यादा हैं, दौड़ते कम.”
डांस हो या एक्शन, टाइगर का स्वैग हमेशा ऑन-फायर रहता है. स्क्रीन पर उनका हर मूव फैन्स के लिए ट्रीट है.

कहानी चाहे रुके, हीरोइन के स्लो-मोशन शॉट्स जरूर चलें.

असली फोकस पूरी तरह टाइगर की मसल्स और स्टंट्स पर ही रहा. विजुअल्स और एक्शन बजट के पैसे वसूल कर देते हैं. 

अंतिम फैसला – फैंस खुश 

तो जनाब, “बागी 4” एक्शन प्रेमियों के लिए पूरा ‘मसाला’ पैकेज है. अगर आप कहानी से ज्यादा स्टंट्स देखने के शौकीन हैं, तो फिल्म मजा देगी. 
दिमाग घर छोड़कर जाइए, तभी फिल्म मजेदार लगेगी.”
लेकिन दिमाग और दिल दोनों को सुकून देने वाली स्क्रिप्ट चाहिये, तो यहां निराशा ही हाथ लगेगी. 

बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

ओपनिंग वीकेंड पर टाइगर के जबरदस्त फैन बेस और एक्शन के दीवानों के दम पर भीड़ खिंचने की पूरी उम्मीद है. पहले तीन दिन कलेक्शन बढ़िया रह सकते हैं,