ब्रूज़ एंड ब्लूम कैफ़े में हुआ फ़्लेवर से भरपूर फ़ूड टेस्टिंग इवेंट

ब्रूज़ एंड ब्लूम कैफ़े में हुआ फ़्लेवर से भरपूर फ़ूड टेस्टिंग इवेंट

Ananya soch: A flavour-packed food tasting event held at Brews & Bloom Cafe

अनन्य सोच। सी-स्कीम स्थित ब्रूज़ एंड ब्लूम कैफ़े में मंगलवार को आयोजित फ़ूड टेस्टिंग इवेंट में नए और इनोवेटिव व्यंजनों को पहली बार मेहमानों के सामने पेश किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मिस राजस्थान और फ़्यूज़न ग्रुप के डायरेक्टर योगेश मिश्रा तथा आईएनए सोलर की एकता जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इनके साथ मिस राजस्थान की टॉप मॉडल्स ने भी विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखकर कैफ़े की नई मेन्यू लिस्ट को इंट्रोड्यूस किया. 

कैफ़े के डायरेक्टर अमित सरीन और अंशुल भार्गव ने बताया कि इस मौके पर कॉफ़ी बेवरेजेज में ट्रॉपिकल मैच, वियतनामीज़ कोल्ड ब्रू और स्पाइसी ऑरेंज यूज़ू जैसे नए फ्लेवर्स की टेस्टिंग करवाई गई. वहीं फ़ूड कैटेगरी में रैवियोली वेदी रिकोटा, वाटरमेलन गोट चीज़ सैंडविच, वेजिटेबल सुई माई डिमसम, क्रीम चीज़ रोल और गुआकामोली रोल जैसी कई नई डिशेज़ पेश की गईं. गैस्ट्स द्वारा सराहे गए इन व्यंजनों को अब कैफ़े के नियमित मेन्यू में शामिल कर दिया गया है, जिन्हें अब सभी फ़ूड लवर्स आनंद लेकर स्वाद ले सकेंगे.