Elite Miss Rajasthan-2025: मां की हिम्मत ने दिया सपनों को आसमान
एलीट मिस राजस्थान-2025 के जयपुर ऑडिशन में प्रतिभा और जज़्बे का अनोखा संगम
Ananya soch: Elite Miss Rajasthan-2025
अनन्य सोच। Elite Miss Rajasthan-2025 audition: एलीट मिस राजस्थान-2025 के जयपुर में आयोजित दूसरे ऑडिशन में उस समय भावुक पल देखने को मिला, जब भीलवाड़ा की ज्योति सोनी ने बताया कि उनकी मां कैंसर अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी बेटी को उसके सपनों की ओर बढ़ने का हौसला दिया. ज्योति ने कहा “मां अस्पताल में हैं और उन्होंने ही मुझे यहां भेजा है। यह मेरा ख्वाब है, और मैं ऑडिशन देकर सीधे अस्पताल वापस जाऊंगी.” इसी तरह बीकानेर की अनुराधा, जो चार साल से मॉडलिंग की तैयारी कर रही थीं, अपने सपने को पूरा करने के लिए पहली बार इस मंच पर पहुंचीं. ये कहानियां वहां मौजूद हर व्यक्ति को प्रेरित कर गईं.
अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंक्वेट में हुए इस ऑडिशन में बड़े शहरों से लेकर गांवों तक की प्रतिभागियों ने रेड ड्रेस कोड में जूरी से सवाल-जवाब करते हुए अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया. मुख्य अतिथि के रूप में भारत 24: विजन ऑफ न्यू इंडिया के सीईओ एवं एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र मौजूद रहे. फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि बड़ी संख्या में गर्ल्स ने हिस्सा लिया और अपने हुनर से प्रभावित किया.
कार्यक्रम में शगुन ग्रुप के जे.डी. माहेश्वरी, क्लब पाचा के आशीष शर्मा, वेलोसेंट टेक्नोलॉजी स्विट्ज़रलैंड के फाउंडर-सीईओ राकेश राठी सहित कई विशिष्ट अतिथि और 50 से अधिक सुपरमॉडल्स मौजूद रहीं. इस दौरान प्रतिभागी कुसुम सेन को उनकी मेहनत व प्रतिबद्धता के सम्मान में iPhone भेंट किया गया. गौड़ ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 22 दिसंबर को अनंत महल, मानसरोवर में होगा.
ऑडिशन के दौरान कई प्रेरक अनुभव भी सामने आए. एक प्रतिभागी, जो ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, ने घोषणा की कि वह महिला सशक्तिकरण के तहत जरूरतमंद युवतियों का मेकअप निशुल्क करेंगी. उदयपुर की यावी कुमावत ने बताया कि वे कंटेंट क्रिएशन व फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं और मॉडलिंग उनका सपना है, जिसे पूरा करने के लिए जयपुर आई हैं.
बीकानेर की अनुराधा पंवार ने कहा कि 15 साल की उम्र में पेजेंट जॉइन करने का सपना देखा था और उम्र पूरी होने पर अब यहां पहुंची हूं. वहीं वरीयता, जो 200 से अधिक ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं, ने कहा— “पेजेंट अलग दुनिया है. यहां ताज जीतने के लिए अपना अनुभव आजमाने आई हूं.” Devyanshi Janwal ने भी अपनी जर्नी साझा की.