जयपुर के सिविल लाइंस इलाके  में लेपर्ड का आतंक: स्कूल में घुसा, हाई-सिक्योरिटी जोन में हड़कंप

जयपुर के सिविल लाइंस इलाके  में लेपर्ड का आतंक: स्कूल में घुसा, हाई-सिक्योरिटी जोन में हड़कंप

Ananya soch: Leopard terror in Jaipur's Civil Lines area: Entered school, caused stampede in high-security zone

अनन्य सोच। टाइनी ब्लॉसम स्कूल में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक लेपर्ड सीधे स्कूल परिसर में घुस गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को तुरंत क्लासरूम में बंद कर सुरक्षित किया गया. अचानक हुई इस घटना से स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया. लेपर्ड स्कूल से निकलकर आसपास के घरों की छतों और गलियों में भी घूमता देखा गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. 

यह क्षेत्र वीवीआईपी जोन होने के कारण स्थिति और चिंताजनक हो गई। सिविल लाइंस में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के सरकारी बंगले स्थित हैं. कुछ समय पहले भी यही लेपर्ड जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के बंगले में दिखाई दिया था. ऐसे में हाई-सिक्योरिटी क्षेत्रों में वन्यजीव की लगातार बढ़ती आवाजाही सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनती जा रही है. 

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने आस-पास के सभी सरकारी आवासों की तलाशी ली और क्षेत्र को घेराबंदी कर लेपर्ड को बिना किसी नुकसान के ट्रेंकुलाइज कर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. 

पिछले कुछ महीनों में जयपुर के कई इलाकों—जगतपुरा, दुर्गापुरा, जयसिंहपुरा, खो-नागोरियान और विद्याधर नगर—में लेपर्ड दिखने की घटनाएँ बढ़ी हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि शहरी विस्तार और जंगलों में कम होता भोजन वन्यजीवों को आबादी वाले क्षेत्रों की ओर धकेल रहा है. 

सिविल लाइंस जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में लेपर्ड का पहुंच जाना अब वन विभाग और पुलिस दोनों के लिए गंभीर चेतावनी है, जो भविष्य में और सख्त सुरक्षा व मॉनिटरिंग की मांग करता है.