ग्लैमर की दुनिया में स्पेन का जलवा: Lorena Ruiz बनीं मिस टीन इंटरनेशनल 2025, भारत ने रचा इतिहास

Ananya soch: Miss Teen International 2025 Lorena Ruiz from Spain
अनन्य सोच। Miss Teen International 2025 grand finale: फैशन और ग्लैमर की चमक-दमक से सजे मंच पर आयोजित Miss Teen International 2025 ने एक नया इतिहास रच दिया. विश्वभर की 24 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए स्पेन की खूबसूरत सुंदरी Lorena Ruiz ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया। वहीं भारत की Kaziah Liz Mejo ने फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनकर देश का गौरव बढ़ाया.
भारत ने पहली बार इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. जयपुर में आयोजित इस ग्रैंड फिनाले में कनाडा, बोत्सवाना, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिकन रिपब्लिक, फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, वेनेजुएला समेत 24 देशों की प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता का सफर कई रोमांचक राउंड्स से होकर गुज़रा—स्विम शूट राउंड, क्वेश्चन-आंसर सेशन और टैलेंट प्रेजेंटेशन में हर प्रतियोगी ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन अपने बेजोड़ आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के दम पर Lorena Ruiz ने निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया.
इस मौके पर मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर और प्रतियोगिता के होस्ट निखिल आनंद ने कहा—
“जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में इस ग्लोबल मंच का आयोजन भारत की परंपरा, कला और फैशन को विश्वभर में प्रस्तुत करने का प्रयास है। यह भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान और फैशन इंडस्ट्री में उसकी सशक्त भूमिका का प्रमाण है.”
फिनाले में कोलंबिया की Valeria Morales सेकंड रनर-अप, प्यूर्टो रीको की Sabrina Maria Feliciano थर्ड रनर-अप और मैक्सिको की Grecia Novelo फोर्थ रनर-अप बनीं.
ग्लैमआनंद सुपरमॉडल ग्रुप के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम ने भारत को ग्लोबल फैशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है. PR हेड सर्वेश कश्यप ने बताया कि अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की मेजबानी भी करेगा, जिसमें करीब 75 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी.