Junior Miss India Season 4: 25 राज्यों की 175 टॉप नेशनल फाइनलिस्ट्स के साथ फैशन, आत्मविश्वास और संस्कृति का शानदार संगम

Junior Miss India Season 4: 25 राज्यों की 175 टॉप नेशनल फाइनलिस्ट्स के साथ फैशन, आत्मविश्वास और संस्कृति का शानदार संगम

Ananya soch: Junior Miss India Season 4

अनन्य सोच। जयपुर में Junior Miss India Season 4–2026 का भव्य आगाज़ हुआ. इस प्रतिष्ठित आयोजन के साथ जयपुर देशभर से आई नन्ही प्रतिभाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रतिभा से गुलजार हो उठा है. Junior Miss India Season 4 के अवसर पर भारत के 25 राज्यों से चयनित 175 टॉप नेशनल फाइनलिस्ट जयपुर पहुंच चुकी हैं, जो इस मंच पर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का प्रभावशाली प्रदर्शन करेंगी.

यह भव्य फैशन शो और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट इवेंट 6 से 8 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया जा रहा है.

इन सभी 175 फाइनलिस्ट्स का चयन भारतभर में आयोजित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ऑडिशन के माध्यम से किया गया है. बीते दो महीनों से सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई, जिसमें आत्मविश्वास निर्माण, रैंप वॉक, स्टेज प्रेजेंस, कम्युनिकेशन स्किल्स, फोटो पोज़िंग, ग्रूमिंग, साइबर सेफ्टी अवेयरनेस, सेल्फ केयर और बेसिक मेकअप जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे.

अब जयपुर में सभी प्रतिभागियों को ऑफलाइन स्टेज ट्रेनिंग दी जा रही है, जो मुंबई से आए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा संचालित की जा रही है. इस प्रशिक्षण टीम में मिस यूनिवर्स इंडिया नयोनीता लोढ़ ऑफिशियल ट्रेनर के रूप में तथा भारत के प्रसिद्ध फैशन कोरियोग्राफर एवं शो डायरेक्टर यतिन गांधी प्रमुख रूप से शामिल हैं. यह संपूर्ण प्रशिक्षण बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और करियर फोकस्ड व्यक्तित्व में ढालने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है.

Junior Miss India के फाउंडर सरबजीत सिंह ने बताया कि सीजन 4 अब तक का सबसे भव्य सीजन है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मंच का उद्देश्य केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाना है.

तीन दिवसीय इस आयोजन में कई रोमांचक राउंड्स, प्रशिक्षण सत्र और भव्य ग्रैंड फिनाले के माध्यम से दर्शकों को फैशन, प्रेरणा, मनोरंजन और आत्मविकास का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. Junior Miss India Season 4 आज बच्चों के सपनों को नई उड़ान देने वाला एक सशक्त और प्रेरणादायी मंच बन चुका है.