टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का जंगल अनुभव, झालाना लेपर्ड सफारी ने किया मंत्रमुग्ध

टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का जंगल अनुभव, झालाना लेपर्ड सफारी ने किया मंत्रमुग्ध

Ananya soch: 

अनन्य सोच। विस्फोटक बल्लेबाज और भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज सुबह जयपुर स्थित झालाना लेपर्ड सफारी का भ्रमण किया. सफारी के दौरान उन्होंने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता की खुलकर सराहना की। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि किसी बड़े शहर के बीचोंबीच ऐसा घना और जीवंत जंगल होना वास्तव में अद्भुत अनुभव है. सफारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने वन्यजीवों को नजदीक से देखा और शिकार ओदी के दर्शन भी किए। इस रोमांचक सफर में उनके मित्र भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने जंगल के शांत वातावरण और सुरक्षित संरक्षण व्यवस्था की भी प्रशंसा की. 

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव दूसरी बार झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचे हैं. इससे पहले भी वे यहां की लेपर्ड सफारी का अनुभव ले चुके हैं। उनकी यह यात्रा न केवल खेल प्रेमियों बल्कि वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है.