क्वीन ऑफ राजस्थान सीजन 3 का पोस्टर रिवील

2000 से अधिक मॉडल्स प्रदेश भर से लेंगी हिस्सा, ग्रैंड फिनाले के लिए किया जाएगा टॉप 30 फाइनलिस्ट का चयन

क्वीन ऑफ राजस्थान सीजन 3 का पोस्टर रिवील

अनन्य सोच, जयपुर। अजमेर रोड स्थित सिग्नेट पार्क होटल में कल्याण एन्ड संस प्रोडक्शन हाउस एवं पावर्ड बाय फैसडेस की ओर से प्रदेश भर की अधिक से अधिक महिलाओं को ग्लैमर वर्ल्ड से रूबरू कराने व मॉडलिंग को कैरियर विकल्प के रूप में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य के साथ आयोजित होने जा रहे स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट "क्वीन ऑफ राजस्थान सीजन 3" की प्रेस कॉन्फ्रेंस व पोस्टर रिवील सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां इस पेजेंट के ऑर्गनाइजर्स व गेस्ट्स द्वारा इस इवेंट का पोस्टर रिवील किया गया और इवेंट की जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई. इस दौरान पूर्व विनर्स व प्रतिभागियों द्वारा किए गए रैंप वॉक व फोटोशूट सेशन भी इस इवेंट एक्टिविटी का हिस्सा रहे.

इस पेजेन्ट के डायरेक्टर मोनू वर्मा के साथ साथ फैसडेस डायरेक्टर पार्थ व क्रिएटिव हेड पीहू जैन ने बताया कि यह इस स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट का तीसरा सीजन है। इस पेजेन्ट में पूरे प्रदेशभर से 16 वर्ष से अधिक की 2000 से अधिक फीमेल मॉडल्स पार्टिसिपेट करेंगी। अलग अलग सिलेक्शन प्रॉसेस से गुजरते हुए ग्रैंड फिनाले के लिए टॉप 30 फाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा, जिनमें से किसी एक के सर पर क्वीन ऑफ राजस्थान का ताज सजेगा। इस इवेंट का उद्देश्य मॉडलिंग के साथ विवाहित व अविवाहित महिलाओं को प्रमोट करना व शहर के लोकल टैलेंट को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर देना है। 

उन्होंने आगे बताया कि सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए ग्रैंड फिनाले से पहले 7 दिन का ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें फोटोशूट, फिटनेस सेशन्स, टैलेंट राउंड, पर्सनॅलिटी डवलपमेंट, योगा व मेडिटेशन जैसी कई एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा। इस ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले इस साल जुलाई में गुलाबी नगरी जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा। इस पोस्टर लॉन्च एक्टिविटी में गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड डायरेक्टर प्रोड्यूसर देवेश पँवार, अरुण अग्रवाल, प्रमोद गोयल, पूनम अंकुर छाबड़ा, पवन भिंडा, दिनेश सिंह, योगेश खंडेलवाल मौजूद रहे।