ड्योर में आयोजित कार्यक्रम में हुआ गार्ड ऑफ़ चेंज और म्यूज़िक ईव

प्राइड ऑफ़ राजस्थान' थीम पर रहेगा नया टेन्योर शुभम ग्रुप की नई कार्यकारिणी घोषित, मोनिका आर्य बनी अध्यक्ष

ड्योर में आयोजित कार्यक्रम में हुआ गार्ड ऑफ़ चेंज और म्यूज़िक ईव

अनन्य सोच, जयपुर। म्यूज़िक के बीच मेंबर्स ने राज्य के गौरवान्वित इतिहास का जश्न मनाया. कुछ ऐसा ही नजारा था शुभम ग्रुप की ओर से आयोजित हुए चेंज ऑफ़ गार्ड और म्यूज़िकल ईव कार्यक्रम का. शुक्रवार को सी-स्कीम स्थित ड्योर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के मेंबर्स ने नई कमेटी का अभिनन्दन किया. इस दौरान शुभम ग्रुप की फाउंडर मेंबर्स माला खेतान, बृंदा रूंगटा, सरोज गोयल और 22-23 की अध्यक्ष पल्लवी पाटनी ने साल 23-24 की आने वाली अध्यक्ष मोनिका आर्य को चेंज ऑफ़ गार्ड से नवाज़ा. इस दौरान नई कमेटी जिसमें उपाध्यक्ष ज्योति जैन, आईपीपी पल्लवी पाटनी, सचिव प्राची अग्रवाल, संयुक्त सचिव पूजा डड्ढा और उपासना बजाज, कोषाध्यक्ष राशि गाड़िया और स्नेहा काबरा, निदेशक राधा माहेश्वरी, कोमल बागड़ा, प्रीती अग्रवाल, सविता पंसारी, आशा केडिया और सलहकार अंजना केडिया, सुजाता पोद्दार को आगे का संचालन सौपा गया. इस दौरान अध्यक्ष मोनिका आर्य ने बताया कि इस टेन्योर की थीम 'प्राइड ऑफ़ राजस्थान' के अंतर्गत राजस्थान की संस्कृति और गौरवान्वित इतिहास को केंद्रित करते हुए राज्य के विभिन्न क्षेत्र में फैले हुए टैलेंट को उभारने का प्रयत्न किया जाएगा. इस दौरान राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर चुके प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को एक मंच प्रदान कर राज्य की धरोहर को जीवंत करेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी मेंबर्स ने फ्यूज़न संगीत पर कदम थिरकाते हुए आनंद लिया.