Pravasi Rajasthani Diwas 2025’ में ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष सत्र: BESS और रिन्यूएबल इंटीग्रेशन पर केंद्रित चर्चा
Ananya soch: Pravasi Rajasthani Diwas 2025
अनन्य सोच। रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से अग्रणी बन रहे राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त दिशा देने के उद्देश्य से ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ के दौरान एक महत्वपूर्ण विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 10 दिसंबर को होने वाला यह सत्र नीतियों, तकनीक और उद्योग के बीच समन्वय को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा.
“पॉलिसी टू प्रैक्टिस: द इवोल्विंग रोल ऑफ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) इन रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन” विषय पर आधारित इस सत्र में रिन्यूएबल एनर्जी में बढ़ती BESS की भूमिका और इसके भविष्य के प्रभावों पर गहराई से चर्चा होगी. सोलर और विंड ऊर्जा उत्पादन में तेजी से आगे बढ़ रहे राजस्थान के लिए ऊर्जा भंडारण तकनीक आने वाले वर्षों में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
सत्र में ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जिनमें रिन्यू पावर के चेयरमैन सुमंत सिन्हा, सेरेनटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी, और ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल्स के सीईओ सुमन कुमार शामिल हैं. इनके साथ IREDA के सीएमडी प्रदीप कुमार दास, PGCIL के सीएमडी आर.के. त्यागी, CEA के चेयरमैन घनश्याम प्रसाद, टाटा पावर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा और ISA के डायरेक्टर जनरल आशीष खन्ना भी अपने विचार रखेंगे.
यह विशेष सत्र ऊर्जा क्षेत्र में उभरते अवसरों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.