Event Managers Day: रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुई इवेंट मैनेजर्स डे की सक्सेज पार्टी
Ananya soch: Event Managers Day
अनन्य सोच: Event Managers Day: देश-दुनियां के इवेंट सेक्टर की एकता को समर्पित इवेंट मैनेजर्स डे की सक्सेस पार्टी अजमेर रोड स्थित स्टारडम रिसॉर्ट में संपन्न हुई. इस भव्य समारोह में इंटरनेशनल वैडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव के पार्टनर्स, फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स के मेंबर्स एवं इवेंट सेक्टर में विशेष कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में राष्ट्रकवि सम्पत सरल मुख्य अतिथि थे, वहीं बड़ी संख्या में इवेंट एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर के गणमान्यजनों की मौजूदगी रही. इस मौके पर इवेंट मैनेजर्स डे के नए लोगो का अनावरण भी किया गया.
इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिंकसिटी में पहली बार आयोजित किए गए इंटरनेशनल वैडिंग टूरिज्म कॉनक्लेव की सफलता से समस्त इवेंट समुदाय में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. इससे न केवल आगामी वैडिंग सीजन में नए अवसर विकसित होंगे, बल्कि वेडवाह एग्जीबिशन से इवेंट वेंडर्स को भी व्यापक लाभ मिलेगा. इस अवसर पर सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं को-फाउंडर मेघा शर्मा, आईडब्ल्यूटीसी के पार्टनर मुकुल मिश्र, फोरम के प्रेसीडेंट मोहित माहेश्वरी, सेक्रेटरी अजय चौहान, एफएचटीआर के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला, फ्रांस से आए ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट के एमडी बेनम विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जीके लाइव बैंड की परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया.