हाउसिंग बोर्ड बना देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था

मंडल के 100 प्रोजक्ट रेरा में रजिस्टर्ड, आवासन आयुक्त ने मंडल टीम को दी बधाई

अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंडल की 100वीं परियोजना के रेरा (राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) में पंजीकृत होने पर मंडल टीम को बधाई देकर कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। मंडल को रेरा के तीन डिजिट में लाने वाली 100वीं परियोजना जोधपुर की चौपासनी में उद्यान अपार्टमेंट रही।
आवासन आयुक्त ने मंडल मुख्याल पर बुधवार को प्राप्त इस उपलब्धि के लिए शाबाशी दी और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा चलाए जा रही सभी परियोजना में रेरा की पालना सुनिश्चित करने के लिए शाखा का गठन किया गया गया और मंडल शत प्रतिशत रेरा की पालना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन के विश्वास को हम रेरा के साथ निरंतर मजबूत कर रहे हैं। अरोड़ा ने बताया मंडल के 100 प्रोजक्ट अब तक रेरा में पंजीकृत हो चुके हैं, जल्द ही यह आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जाएगा। उन्होंने बताया कि रेरा में 100 प्रोजेक्ट पंजीकृत होने पर राजस्थान आवासन मंडल देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बन गई। उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और रेरा चेयरमैन एनसी गोयल के नेतृत्व में मंडल के सभी प्रोजेक्टों में रेरा की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है।
आवासन आयुक्त ने बताया कि गुरूवार को मण्डल मुख्यालय पर एक लघु समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रेरा राजस्थान के चौयरमेन श्री एन.सी. गोयल को आवासन मण्डल की ओर से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आवासन मण्डल के 100 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड होने पर रेरा की तरफ से भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी और जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इस उपलब्धि को प्राप्त करने मे सहयोग रहा है उनको भी सम्मानित किया जाएगा।