न्यूट्रिशन है जरूरी' थीम पर सेलिब्रेट किया वुमन्स डे

Ananya soch: Women's Day was celebrated on the theme 'Nutrition is important'
अनन्य सोच। Women's Day news: वी द वूमन की ओर से बुधवार को अथेना होटल में 'न्यूट्रिशन है जरूरी' थीम पर वुमन्स डे सेलिब्रेट किया गया। बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का सिंह गुर्जर इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं.
21 वुमन अचीवर्स को किया सम्मानित
कार्यक्रम में 150 से अधिक वुमन एंटरप्रेन्योर शामिल हुईं और शहर की 21 वुमन अचीवर्स को सम्मानित किया गया. इनमें डॉ ऋचा ऐनानी, डॉ रेखा सिंह, सत्य भामा, दीपा चाहरी, रवींद्र कौर, कोमल अरोड़ा, नीतू जैन, अंजू वैष्णव, शमा कपूर, कविता राज, अनामिका, शिल्पा मेहता, नीतू सिडाना, नीलू जैन, डॉ. पूनम मदान, साक्षी आहूजा, सेजल लुहानिया और सीमा गोयल कुछ प्रमुख नाम थे.
-रैंप वॉक, सिंगिंग व फन एक्टिविटी सहित कई कॉम्पिटिशन हुए
इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं के लिए रैंप वॉक, सिंगिंग व फन एक्टिविटी सहित कई कॉम्पिटिशन आयोजित किए गए. एसोचैम वुमन विंग राजस्थान की को-चेयर मोना शर्मा, फोर्टी वुमन विंग की सचिव ललिता कुच्छल, ब्यूटी एंटरप्रेन्योर मीनाक्षी सोलंकी और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ऋतु शर्मा ने इन्हें जज कर विजेता महिलाओं को अवॉर्ड दिए.
विशेषज्ञों ने न्यूट्रिशन पर की चर्चा
संयोजक डायटीशियन कीर्ति जैन और मेडिक्राफ्ट हेल्थकेयर विशेषज्ञ डोली छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में 'न्यूट्रिशन है जरूरी' थीम पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि कोरोना काल में बाद महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर नई चुनौतियां सामने आई हैं. ऐसे में दवाईयों के बजाय उपयुक्त पोषण व संतुलित खानपान पर निर्भर रहकर बेहतर जीवन जिया जा सकता है. यह बेहतर मेंटल हेल्थ में भी सहायक साबित होंगे.